शादी ब्याह का सीजन हो और उसमें गाने बजाने हो और अगर वहां पर नागिन का गाना ना बजे , नागिन का डांस ना हो तो सब कुछ अधूरा अधूरा लगता है ।हर लड़का तथा लड़की इस डांस को करने के लिए हमेशा बेकरार रहते हैं । वैसे तो हम लोगों ने नागिन डांस हमेशा इंसानों को करते देखा है पर आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो आती तेजी से वायरल हो रहा है ।जिसमें दो कोबरा नागिन डांस करते नजर आए जिसे देखकर हर आदमी का होश उड़ जा रहा है।
आइये जानते है पूरा मामला
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि दो किंग कोबरा पहले धीरे-धीरे ऊपर की तरफ उठते हैं उसके बाद दोनों आमने सामने आकर अचानक हिलना शुरू कर देते हैं इस वीडियो को देखने पर ऐसे लग रहा है ।जैसे कि वह नागिन डांस कर रहे हैं ।उनके डांस को देखकर हर कोई हैरान है ,क्योंकि कोबरा का डांस ऐसा शायद ही किसी ने देखा होगा । लोगों ने नागिन डांस तो बहुत देखा है पर यह ओरिजिनल नाच लोगों को देखने का मौका कम ही मिलता है ।
देखें वीडियो
View this post on Instagram
इस हैरान कर देने वाली वीडियो को हम snake-unity पेज पर देख सकते हैं इस वीडियो को अभी तक करीब 5000 लोगों ने देखा वही काफी लोगों ने कमेंट बॉक्स में कमेंट भी किया । ज्यादातर लोगों ने कमेंट बॉक्स में हैरान कर देने वाला इमोजी सेंड किया ।