इस कपल को पैरासेलिंग का लुत्फ उठाना पड़ा महंगा, वाइरल वीडियो देख सहम जाएंगे आप भी।

इस कपल को पैरासेलिंग का लुत्फ उठाना पड़ा महंगा वाइरल वीडियो देख सहम जाएंगे आप भी

हम आपको इस समय सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहे पैरासेलिंग के वीडियो के बारे में बताने जा रहे है, जिसे देखकर आप भी हेरान हो जायेगे | इस विडियो में आप देख सकते है की किस तरह से एक कपल पैरासेलिंग के मजे ले रहा होता है, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि उनकी जान पर बन आई | इस समय कई लोग घुमने के लिए बाहर जाते है और मोज मस्ती करने के लिए पैरासेलिंग का लुत्फ उठा रहे है | लेकिन यह कभी कभी काफी महंगा पड़ जाता है, इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कपल पैरासेलिंग राइड का मजा उठाने के लिए उसमें सवार होता हैं, लेकिन इस दौरान उनके साथ एक हादसा हो जाता है, जिसका विडियो वाइरल हो रहा है | इस हादसे को ये कपल जिंदगीभर नहीं भूल सकेंगे यह उन्हें हमेशा यद् रहेगा |

आपको बता दे की हेल्थ वर्कर अजीत कथाड अपनी वाइफ सरला के साथ रविवार सुबह गुजरात के दीव के नागोआ समुद्र तट पर पैरासेलिंग के लिए पहुंचे थे, दोनों कपल समंदर में चल रही मोटर बोट से पैराशूट पर आसमान में उड़े, और पैरासेलिंग का मजा ले रहे थे जब वह आसमान में उपर पहुच जाते उस समय अचानक मोटर बोट से बंधी रस्सी टूट गई और दोनों समंदर में जा गिरे | उन्हें कुछ सेकेंड तक तो पता ही नहीं चला कि पैराशूट की रस्सी टूट गई और वो दोनों पानी में गिर रहे हैं, उसके बाद वह मोजूद पैरासेलिंग की टीम ने उन्हें जाकर बचाया है |


इस पुरे घटना क्रम का विडियो वाइरल हो रहा है, यह वीडियो को ट्विटर पर @RahulDharecha नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया है | इसे कई लोगो ने अभी तक देखा है और लगातार यह सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है | जब आप विडियो देखगे एक पल के लिए आप भी जरूर डर जायेगे | इस तरह के कई घटनाये पैरासेलिंग के दोरान होती रहती है | कुछ समय पहले मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के हनुवंतिया टापू पर पैराग्लाइडिंग की रस्सी टूटने से इवेंट कंपनी के 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी | इस तरह के एंजोयमेंट में सावधानी रखना बहुत जरुरी होता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top