1 करोड़ का बिक रहा यह सांड, इसके स्पर्म की है तगड़ी डिमांड

1 करोड़ का बिक रहा यह सांड इसके स्पर्म की है तगड़ी डिमांड

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कृषि मेला आयोजित किया जाता है इस मेले के आकर्षण का केंद्र एक सांड बना रहा | आपको बता दें कि इसमें 1 सांड की कीमत 1 करोड की है सांड का नाम कृष्णा है और इसकी उम्र अभी साडे 3 साल की ही है | इसे खरीदने और देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है साथ ही मालिक बोरेगौड़ा का कहना है कि कृष्णा एक हल्लीकर का नस्ल का सांड है और सबसे ज्यादा सीमन की डिमांड इसी नस्ल के सांड की होती है |

1 करोड़ का बिक रहा यह सांड इसके स्पर्म की है तगड़ी डिमांड

समाचार एजेंसी एनआईए ने बताया है कि कृष्णा नाम का एक सांड बेंगलुरु कृषि मेला 2021 में मुख्य आकर्षण का केंद्र में से एक है | इसके वीर्य की बहुत मांग है सांड की नस्ल दुर्लभ होने के कारण दक्षिण भारत में मात्र नस्ल के रूप में जाना जाता है यह प्रजाति विलुप्त हो रही है|
आपको बता दें कि किसान मालिक बोरेगौड़ा ने कहा कि कृष्णा साडे 3 साल का हल्लीकर नस्ल का है | यह नस्ल धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है और किसान ने बताया कि उन्होंने एक वीर्य बैंक भी स्थापित किया है जिससे वह हजार रुपे में एक वीर्य की छड़ी बेचते हैं|

साथ में यह भी बताया कि वह कृष्णा का महीने में 8 बार वीर्य निकलते हैं और एक बार में करीब 300 छड़े बनाई जाती है | इस सांड से उन्हें करीब 24 लाख रुपए महीने की कमाई हो जाती है| इसके अलावा उन्होंने कहा कि रामनगर, चिकमगलूर आदि में सीमन सेंटर भी बनाया गया है और अवश्य बेंगलुरु में भी सेंटर खोल रहे हैं| जो किशन वीर्य खरीदना चाहते हैं वे यहां पर आकर ले सकते हैं उन्होंने बताया कि कृष्णा का वजन करीब 1 टन |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top