कला किसी पहचान की हक़दार नही होती है, यह दुनिया के सामने आ ही जाती है | यह इस लकड़े ने करके दिखाया है | आज हम आपको एक एसे लड़के के बारे में आपको बताने जा रहे है, जिसके काम की तारीफ आज कई बड़े लोगो ने की है |
सोशल मीडिया पर इस समय एक कलाकार का इमोशनल कर देने वाला वीडियो सामने आ रहा है | जिसमे आप देख सकते हैं कि एक लड़का सड़क किनारे खड़ा होकर गिटार की धुन पर जुर्म’ फिल्म का गाना ‘जब कोई बात बिगड़ जाए’ गा रहा है। इसमें वह हाथो में गिटार लिए हुए है और पेरो के पास स्पीकर रखा हुआ है |
Talent + ingenuity + UPI = 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/kiS3CCJcHg
— Ankit.Today (@ankitv) October 9, 2021
इसके साथ ही जमीन पर गूगल पे और यूपीआई का QR कोड भी दिखाई दे रहा है। जब यह गाना गाता है, तो उसकी आवाज को सुनकर आसपास कई लोग इकठ्ठा हो जाते हैं। इस वीडियो में सबसे दिल छू लेने वाली बात जो है वो QR Code के साथ लिखा एक मेसेज है। उसमे लिखा है की, आपके योगदान के लिए धन्यवाद, इससे मेरे म्यूजिक स्कूल की फीस का भुगतान होता है।’
आपको बता दे की यह लड़का म्यूजिकिल कॉलेज में पढ़ता है वह पर फीस भरने के लिए सड़क पर परफॉर्म कर रहा है। जिससे जो पैसे एकत्र होते है, उससे वह कॉलेज की फ़ीस भरता है | इस वीडियो को देखने के बाद QR Code को स्कैन कर उसकी मदद भी कर रहे हैं, ताकि वो अपनी फीस भर सकें।
बॉलिवड स्टार्स ने की तारीफ
Brilliant! You can support this very talented and innovative musician from wherever you are. The power of UPI and technology 👏👏 https://t.co/pZ6NHtdK6q
— Kunal Kapoor (@kapoorkkunal) October 10, 2021
इस लड़के के विडियो को जब बॉलिवड स्टार्स रितिक रोशन और कुणाल कपूर ने सुनी तो वह भी इसकी तारीफ करने लगे है | और इसके गाने की काबिलियत के मुरीद हो गए। इस वीडियो को ऐक्टर कुणाल कपूर ने भी ट्वीटर पर शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘बहुत खूब! आप इस बेहद टैलेंटेड और इनोवेटिव म्यूजिशयन को सपोर्ट कर सकते हैं |
Wow . How cool is this !! https://t.co/5sP4C2SlZq
— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 10, 2021
अभिनेता रितिक रोशन ने भी उनके ट्विट की रीट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि, ‘वाह.. यह कितना कूल है |
इस लड़के का नाम शकील बताया जा रहा है। जब उसे इस तरह की प्रतिक्रिया मिली तो वह लोगो का इसके लिए काफी धन्यवाद भी कर रहा है |