आजकल कई लोग कैजुअल रिलेशनशिप जेसे ज़माने में आपनी शर्तों के साथ गर्लफ्रेंड ढूंढने निकलेगे तो क्य्का उन्हें कोई गर्लफ्रेंड मिलेगी | आज हर कोई अपन तरीके से अपनी पसंद का बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड चाहते है | एसे में यदि कोई शर्त रख दे, तो उसको लड़की मिलना वाकई मुश्किल है |
आज हम आपको ऑस्ट्रेलिया के एडिलेट में रहने वाले एक 45 वर्षीय शख्स के बारे में आपको बताने जा रहे है, जो पिछले 5 साल से अपने लिए परफेक्ट मैच ढूंढ रहा है, लेकिन कोई अब तक उसकी तलाश पर खरा नहीं उतरा | क्युकी उसने अपने पार्टनर के कुछ शर्ते रखी है |
आज जब लोग अपनी गर्लफ्रेंड ढूंढने के लिए लोग डेटिंग ऐप तक का सहारा लेते हैं | एसे में इसने अपनी प्रेमिका को ढूंढने के लिए अजीब शर्त राखी जिसमे कहा, की “उसकी पार्टनर का इससे पहले कोई रिलेशनशिप नहीं होना चाहिए” अब आप ही सोचिये की 41 साल की उम्र में तो ये होना नामुमकिन सा लगता है |
सुर्खियों में है अजीबोगरीब विज्ञापन
ऑस्ट्रेलियन शख्स डेनियल पाइचनिक ने इसके लिए एक विज्ञापन भी बनाया है जो इन दिनों सुर्खियों में है | उन्होंने इसमे अपनी उम्र 41 साल बताई है | उन्होंने यह दावा किया की वे खुद वर्जिन हैं और उन्हें अब डेटिंग के लिए एक लड़की तलाश है | उन्होंने साल 2016 में ही पार्टनर की तलाश में एक विज्ञापन जारी करवाया था, जिसमे सिंगल गाय फ्रॉम एडिलेड नाम से पब्लिश किया गया था |
इस विज्ञापन के बाद उनकी पार्टनर की तलाश भले ही, अब तक खत्म न हुई हो, लेकिन इसके बाद अज उन्हें कई लोग जानने लग गये है |
विज्ञापन में रखी थी एसी शर्त –
डेनियल ने जो विज्ञापन किया था, उसमे लिया की ऐसी लड़की की तलाश है, जिसे उन्हीं की तरह रिलेशनिप का ज़ीरो एक्सपीरियंस होना चाहिए | जिसने अभी तक सिर्फ अपने करियर पर ध्यान दिया हो | उन्होंने पार्टनर के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं रखी है, हालांकि वे चाहते हैं कि लड़की पढ़ी-लिखी और समझदार हो और उनके बौद्धिक स्तर को मैच करती हो | इस तरह की सभी शर्तो के साथ आज तल उन्हें कोई गर्लफ्रेंड नही मिली |