मध्य प्रदेश के भिंड से एक चोरी का मामला सामने आया है। यह चोरी भी एक आम चोरी की तरह ही है, लेकिन इसमें एक अनोखा मामला सामने आया है। जिसे जानकर आप भी हैरान हो जायेगे।
इन चोरो ने जिस घर में चोरी की उसके बाद वहा पर एक चिट्टी भी छोड़ी है।
इस चिट्टी में चोरो ने लिखा है, जय हिंद. जय भारत, साथ ही चोर ने लिखा कि ‘दोस्त की जान बचाने के लिए यह चोरी की गयी है, आप टेंशन मत लेना मेरे पास पैसे आ जाएंगे तब तुम्हारे घर में फेंक जाऊंगा’, इसके अलावा चिट्ठी में सॉरी और धूम-3 भी लिखा है। लेकिन भिंड पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही चोर को पकड़ लिया, जब चोर को पकड़ा गया तब उसने पुलिस को बताया कि उज्जैन के एक बदमाश को गोली मारने के लिए पिस्टल खरीदनी थी। इसलिए उसने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है
यह मामला 5 जून का है, इस दौरान चोर चोरी करने के बाद मौके पर एक चिट्ठी छोड़ गया था। जिसमें चोर ने लिखा था कि ‘दोस्त की जान बचाने के लिए यह चोरी की है। पीड़िता का पति छत्तीसगढ़ में एसएएफ में नौकरी करता है, चोरो ने उनके घर से अलमारी में रखे सोने, चांदी के ज़ेवर गायब कर दिए और एक चिट्ठी लिख कर चले गए।
यह चिट्ठी सिटी कोतवाली में दी गयी, पुलिस ने चोर की तलाश शुरू की और 24 घंटे के अंदर ही चोर को पकड़ लिया। पुलिस ने महिला के पड़ोस में रहने वाले युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। चोर ने पुलिस को बताया कि उसकी और उसके दोस्त की उज्जैन के एक बदमाश से दुश्मनी चल रही है, उसी बदमाश को गोली मारने के लिए पिस्टल खरीदनी थी।
फ़िलहाल चोर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है वह भीमनगर का रहने वाला है। जो कभी-कभी जयपुर में भी रहता है, उससे पूछताछ की जा रही है।
लोगो को यह चिट्टी वाला चोर की घटना काफी अजीब लग रही है, इसके साथ ही चोर की इस हरकत पर हँसी भी आ रही है।