चोर कभी भी चोरी करने का मौका नही छोडते है, वह हमेशा से ही इसी मौके की तलाश में रहते है की उन्हें कही से चोरी करने का मौका मिल जाए | आज हम आपको एक एसी ही चोरी को बता रहे है, जिसमे एक चोर 1 दुकान पर 1 मिनिट में २ बार दुकान के गल्ले से पेसे चुरा लेता है |
यह चोरी रात में नही की गयी है, यह दिन के उजाले में की गयी चोरी है | कई बार चोर अपनी चोरी के दौरान ऐसा कुछ कर जाते हैं, जिसे देखकर हमारी हंसी छूट जाती है | आपने देखा होगा की चोर जब भी कभी चोरी करते हैं तो वहां से एक बार में ही चोरी करके भाग जाते हैं | लेकिन एस विडियो ने एक बार चोरी करने के बाद चोर भागता नही है | वह दो बार चोरी करते हुए देखा जा रहा है, वह भी बिना किसी डर के।
इस चोरी वाले वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुकान में चोर रात के समय गल्ले पर अपना हाथ साफ कर रहा होता है | यह एक राशन की दुकान है जिसके के गल्ले से कुछ पैसे उठाता है और वहां से निकल जाता है और फिर अगले ही सेकेंड दोबारा उसका मन और पैसे उठाने का करता है तो वह दोबारा गल्ले से फिर पैसे निकालता है |
देखें वायरल वीडियो
View this post on Instagram
इस चोर की चोरी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है | जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है, और लोग चोर को विडियो देखकर नसीहत भी दे रहे है |
एक यूजर ने वीडियो को मजेदार बताया है, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि मजबूरी लोगों से ना जाने क्या-क्या नहीं करवाती है | लेकिन इस पर एक यूजर का कहना है की इसकी मजबूरी दुकानवाले को बर्बाद कर देगी |