जब हम बच्चे थे तो अपना समय बिताने के लिए एक दूसरे से पहेली पूछा करते थे और जो पहेली का उत्तर दे देता था वह अपने आप को दुनिया का सबसे होशियार समझता था, आज हम एक ऐसी ही पहेली का जिक्र करते हैं जिसे जो सही उत्तर देगा, वह एक बार फिर से विनर कहलायेगा और हम बचपन को फिर से जिएंगे ।
सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें काफी पत्ते जमीन पर गिरे हुए हैं, और उन्हीं पत्तों के बीच कोई जानवर छिपा हुआ है उसे हमें ढूंढना है। वैसे तो इस फोटो को कितनी है और कहां अपलोड किया है इसके बारे में कोई जानकारी है। पर्वतों के बीच कौन जानवर छिपा है इसको भी बहुत कम ही लोग ढूंढ पाए, किसी ने कोई जानवर का नाम लिया तो किसी ने कोई, पर सही जानवर तक पहुंच पाना बहुत कम ही लोगों तक संभव था, यहां तक कि 100% में से मात्र दो ही प्रतिशत लोगों ने सही जवाब दिया। अगर आप खुद को जीनियस मानते हैं तो जरा सा इस चित्र को देखिए और खुद इसमें से जानवर को ढूंढिए।
परंतु एक बार में इस तस्वीर से जानवर को ढूंढना एकदम नामुमकिन है, चलिए हम आपकी कुछ मदद करते हैं, जमीन में गिरे कई पत्तों में छेद है जिसकी वजह से सही जानवर तक पहुंचना नामुमकिन है पर इसमें निराश होने की जरूरत नहीं है अगर आप इस चित्र को जूम करके देखेंगे तो उन्हीं पत्तों के बीच आप सही जानवर तक पहुंच जाएंगे। अब काफी कोशिश कर ली आपने अगर आप नहीं पहुंच पाए तो चलिए हम बता देते हैं इसमें एक मेंढक छिपा हुआ, अब आप बिल्कुल भी निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि सिर्फ 2% लोग ने ही इस पहेली का सही जवाब दिया है।