Video: महिला ने कैब ड्राइवर को मारे चांटे ही चांटे, लोग बोले मैडम पर कार्रवाई तो होनी ही चाहिए

महिला ने कैब ड्राइवर को मारे चांटे ही चांटे

कुछ समय एक लड़की क विडियो वाइरल हुआ था, जिसमे लड़की ने एक केब ड्राईवर को चांटे मारे थे | उसी तरह एक और इन दिनों विडियो वाइरल हो रहा है, जिसमे उसी तरह की एक और घटना दिखाई दे रही है जिसमे एक महिला केब वाले को चांटे मारते हुए दिखाई दे रही है |
इस वीडियो में एक महिला कैब ड्राइवर को थप्पड़ और घूंसे मारती नजर आ रही है | इसके पहले लखनऊ की एक महिला प्रियदर्शनी तो सभी को याद होंगी, जिसने सड़क के बीच में एक कैब ड्राइवर की पिटाई की थी, जिसके बाद उस पर कार्यवाही की गयी थी |

उसी तरह इस बार फिर से इस विडियो ने नेटिज़न्स का ध्यान अपनी और खींचा है | जिसमे एक महिला कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारते हुए और अपने मोबाइल फोन पर उस हंगामे को रिकॉर्ड करते हुए लोगो को धमकाते हुए दिखाई दे रही है | इसके बाद यह विडियो काफी वाइरल हो गया | यह विडियो दिल्ली के पटेल नगर का है जिसे ट्विटर यूजर आदित्य सिंह ने 17 नवंबर को शेयर किया था इसे अभी तक 6k बार देखा जा चुका है |

इसको देखने के बाद कई लोग इस महिला पर अपना गुस्सा दिखा रहे है | वीडियो में एक महिला बीच सड़क पर कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारती और घूंसा मारती नजर आ रही है | पुरुष ने महिला को मारने से रोकने के लिए कुछ नहीं किया, आप देख सकते है की आसपास के लोग उस आदमी के बचाव में आगे आए और उस महिला के ऐसे व्यवहार पर सवाल उठाए |
इस वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है साथ ही लोगों ने कहा कि पुलिस इस व्यवहार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का कह रही है | इसमे एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘महिला की ओर से अत्यधिक अवांछित है और पुलिस को इस घटना का स्वत: संज्ञान लेना चाहिए और महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू करनी चाहिए |
इस तरह की कई राय लोगो ने दी है और महिलाओ को इस तरह की घटना को अंजाम देने से पहले कानून व्यवस्था को ध्यान में रखना चाहिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top