बालकनी में बैठे भालू से महिला ने गेट बंद करने के लिए बोला, Video में देखें आगे का नजारा

बालकनी में बैठे भालू से महिला ने गेट बंद करने के लिए बोला

हम सभी कई खतरनाक जानवरों को देखते है, यदि वह अपने घर के आसपास दिख जाए तो हम उनसे डर जाते है | लेकिन आज हम आपको एक अलग ही नजारा दिखा रहे है, जिसे देखकर आप भी चोंक जायेगे | सोचिये यदि कोई खतरनाक जानवर आपके घर पर दस्तक दें तो क्या होगा | आप इधर-उधर उससे बचने के लिए दौड़ेंगे लेकिन इन दिनों एक वीडियो वाइरल हो रहा है, जिसमे एक महिला के साथ ऐसा वाकया घटा जैसा आपने शायद ही कभी देखा होंगा | भालू महिला को बिना कोई नुकसान पहुंचाए घर से निकल गया |

हम सभी जानते है की जानवर भी इन्सान के दोस्त होते है | इनका पक्का याराना होंता है, मगर कुछ एक जानवर ऐसे होते हैं, जिनका जंगल में रहना ही ठीक होता है | इस वीडियो में आप देख सकते है की किस तरह एक महिला के साथ ऐसा वाकया घटा जैसा आपने शायद ही कभी देखा हों | आपको बता दे की एक महिला को घर का दरवाजा खोलते हुए देखा जा सकता है. मगर जैसे ही महिला घर को दरवाजा खोलती है, उसके सामने एक बड़ा सा जंगली भालू बाहर खड़ा हुआ नजर आता है जिसे देखकर वह भी हैरान रह जाती है |

 

भालू महिला को कुछ देर तक देखता रहा फिर वह कमरे उसने की ओर कदम बढ़ाया | इस दोरान महिला बिना डरे भालू से लगातार गेट बंद करने का आग्रह करती रही | भालू कुछ कदम आगे बढ़ता है, फिर मुंह से गेट का हैंडल पकड़कर खींचता है | इस तरह से वह गेट बंद कर देता है |

देखिये ये वायरल वीडियो :-

इस वीडियो को यूट्यूब पर जमकर देखा जा रहा हैं, जिसमे कई लोगों ने कमेंट कर भालू की और इस महिला की तारीफ कर रहे है | कमेंट में बताया की भालू भाषा के एक्सपर्ट नहीं हैं. लेकिन, यह भालू बेहद की समझदार है. जिसने महिला की बातें सुन के चुपचाप घर से आराम से चला गया | इसके साथ ही उसने गेट भी बाद कर दिया |
आप भी इस विडियो को देख सकते है और अपने कमेंट दे सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top