छात्रा से टीचर ने कहा… तुम बहुत खूबसूरत हो परीक्षा के बाद मिलोगी, टीचर की चैट हुई वायरल देखिये।

तुम बहुत खूबसूरत हो परीक्षा के बाद मिलोगी, टीचर की चैट हुई वायरल

छात्र और गुरु का रिश्ता कई मर्यदाओ के साथ जुड़ा हुआ होता है, गुरु को अपने शिष्यों को अच्छी शिक्षा देने का कर्तव्य होता है, लेकिन आज हम आपको डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के एक टीचर की उसके छात्रा से हुई बातचीत के बारे में आपको बताने जा रहे है, जो एक टीचर की मर्यादाओ को लाघते हुए देखि जा सकती है |

तुम बहुत खूबसूरत हो परीक्षा के बाद मिलोगी, टीचर की चैट हुई वायरल

यह सभी कुछ ऑनलाइन जारी परीक्षा में हुआ है, जिसमे परीक्षा दे रही एक छात्रा पर गुरू जी ने अभद्र टिप्पणी की है और उससे बातचीत करने की कोशिश की है | शिक्षक ने अपनी छात्रा से ऑनलाइन परीक्षा दे रही उस समय लिखा की, तुम बहुत खूबसूरत हो, परीक्षा के बाद मुझसे मिलोगी ? यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी जिसके बाद प्रशासन के साथ साथ विश्वविद्यालय हरकत में आया है |
आपको बता दे की यह मामल डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का है, जहा बीते गुरुवार यह घटना हुई है | पीड़ित छात्रा द्वारा इस घटना को लेकर ट्वीट किया गया जिसके बाद टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और उनकी बाते सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वाइरल हो रही है |

तुम बहुत खूबसूरत हो परीक्षा के बाद मिलोगी, टीचर की चैट हुई वायरल
एकेटीयू की ऑनलाइन परीक्षा के दौरान एमआईईटी मेरठ के शिक्षक संदीप सिंह को प्रॉक्टरिंग के लिए लगाया गया था, उस समय वह क्लास में अपनी उपस्थिति दे रहे थे, उस दोरान शिक्षक ने छात्रा के साथ ऑनलाइन चैट शुरू कर दी, चैट में लिखा है कि तुम बहुत खूबसूरत हो, परीक्षा के बाद मुझसे मिलोगी ? इसके बाद छात्रा ने यह जानकारी ट्विट के माध्यम से दी और उसकी शिकायत की गयी |

तुम बहुत खूबसूरत हो परीक्षा के बाद मिलोगी, टीचर की चैट हुई वायरल
मामला संज्ञान में आने के बाद विश्वविद्यालय के अधिकारियों के होश उड़ गए, यह यहा का पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी परीक्षा के दौरान इस तरह की गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आई थी, जिसमे क्वेश्चन पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने की शिकायतें भी की गयी थी और आज छात्रा से इस तरह की बाते की गयी |

तुम बहुत खूबसूरत हो परीक्षा के बाद मिलोगी, टीचर की चैट हुई वायरल
आपको बता दे की मामले के टूल पकड़ने के बाद टीचर पर कार्यवाही करने और उन्हें बर्खास्त करने को कह रहे है, साथ ही आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top