ऑनलाइन क्लास के दौरान टीचर को आयी Baby की याद, यूजर ने ले ली मौज।

ऑनलाइन क्लास के दौरान टीचर को आयी Baby की याद

कोरोना बीमारी के चलते आज बच्चों की ऑनलाइन क्लास चल रही है | एसे में ऑनलाइन क्लास से जुड़े कई विडियो सामने आ रहे है, जिमसे आपको कई मजेदार विडियो देखने को मिलेगे |

ऑनलाइन क्लास के दौरान टीचर को आयी Baby की याद

आज हम आपके लिए एक ऐसा ही विडियो लेकर आये है, जिसमे आप मेडम को ऑनलाइन क्लास लेते हुए देख सकते है | विडियो में कई बार देखा है की कभी कोई बच्चा टीचर को कुछ बोल देता है, तो कभी टीचर ऐसा कुछ बोल देती है जिसे सुनने के बाद हंसी नहीं रुकती। यह विडियो भी कुछ इसी तरह का है, जिसमे आप बच्चो के साथ साथ उनकी टीचर को देख सकते है |

क्या कहा टीचर ने इस विडियो में ?

आपने प्रेम में पड़े प्रेमी-प्रेमिकाओं को एक दुसरे को बाबू सोना बोलते हुए जरूर सुना होगा। ऐसा ही कुछ इस विडियो में आपको देखने को मिलेगा |
इस विडियो में आप देख सकते है की टीचर सवाल समझाते-समझाते कुछ ऐसा बोल गई जिसे सुनने के बाद लोगों की हंसी नहीं रूक रही है। टीचर ने सवाल समझा रही थी, तभी उन्होंने ‘बेबी’ बोल दिया। जिसके बाद उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया | जिस पर कई कमेंट भी आ रहे है |

जब आप इस विडियो को पूरा देखेगे तब आपको और भी मजा आएगा 

वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है, इसे Professor ngl राजा बाबू नाम के यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि ‘मेम को फोकस करने दो भाय’, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘Jldi jldi famous hne ki ninja Technic’ | इस तरह से इस विडियो में मदम की लोग मोज ले रहे है, आप भी इस विडियो को देख सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top