शख्स ने किया ऐसा नागिन डांस, देखकर खुली रह गई लोगों की आंखें, Video वायरल

शख्स ने किया ऐसा नागिन डांस देखकर खुली रह गई लोगों की आंखें

सोशल मीडिया पर एक लड़के का अनोखा नागिन डांस का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि एक शादी का टेंट लगा हुआ है। यहां नागिन डांस की धुन बजना शुरू ही होता है की तभी एक लड़का नागिन डांस करना शुरू कर देता है। शुरुआत में तो यह एक नॉर्मल नागिन डांस ही लगता है। लेकिन फिर लड़का कुछ ऐसा करता है जिसकी उम्मीद किसी को नहीं होती है। आज हम आपको एक ऐसा नागिन डांस दिखाने जा रहे हैं जिसे आप ने शायद ही पहले देखा होगा।

लड़का नागिन डांस करते-करते टेंट के खंबे पर ही चढ़ जाता है। इतना ही नहीं वह टेंट के टॉप परचढ़कर रेंगने लगता है। फिर अचानक से नाग की तरह मुंडी नीचे कर टेंट के दूसरी तरफ से झाँकता है। लड़का ये सब इतनी सफाई से करता है कि सच में यही लगता है मानो कोई असली का नाग डांस कर रहा हो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhutni_ke (@bhutni_ke_memes)

यह शानदार नागिन डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। जिसने भी ये वीडियो देखा है उसकी हँसी निकल गयी । लोग इस वीडियो पर अलग अलगतरह के कमेंट भी कर रहे हैं। जैसे की एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा ‘बस कर भाई अब नागमणि लेकर जाएगा क्या?’ फिर एक अन्य ने लिखा ‘मंदी के साइड इफेक्ट’। एक अन्य यूजर कहता है ‘मैंने अपने पूरे जीवन में ऐसा नागिन डांस नहीं देखा।’ एक अन्य कहता है ‘बस कर ले, वरना असली का नाग आ जाएगा तो तेरी खैर नहीं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top