सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जहां कोई भी खबर काफी तेजी से वायरल होती है, जिसमें कई बार हमें काफी हंसाने वाले वीडियो को देखने को मिलता है तो कई बार दिल को छू जाने वाला या कहिए हैरान कर देने वाला। अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग भावुक हो जा रहे हैं।
वायरल हुआ गाय का वीडियो
कहते हैं ना कि इंसान तथा जानवर सिर्फ प्यार के भूखे होते हैं। एक बार किसी ने उस पर हाथ पर दिया तो वह जिंदगी भर उसके एहसानमंद होते हैं तथा उसकी स्पर्श को भी पहचानते हैं उसके दुख सुख के भी साथी बन जाते हैं। वायरल वीडियो एक गाय तथा एक इंसान की रिश्ते पर आधारित है। इस दिन गौशाला में एक गाय का मालिक बनने का नाटक करता है।
आइये देखते है वायरल वीडियो
वहीं गिर जाता है, तभी दूर खड़ी उसकी गाय उसे देखती है। अपने मालिक को जमीन दे पड़ा देख वह वहां पर आती है, तथा उसे जमीन में पड़ा देख विचलित हो जाती है और सर्वप्रथम उसके नाक के पास अपने मुंह को ले जा कर सकती है और यह निश्चित करना चाहती है कि इसकी सांसे चल रही है कि नहीं। वैसे यह वीडियो कहां का है तथा कब का है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है परंतु 33 सेकंड के इस वीडियो को देख हर व्यक्ति भावुक सा हो जा रहा है।
वैसे गाय उन जानवरों में से हैं जो कि इंसानों के बेहद करीब होती है, सोशल मीडिया पर गाय से संबंधित काफी वीडियो वायरल होते हैं जिसमें काफी बार या दिखाया जाता है कि गाय अपने मालिकों के लिए काफी चिंतित होती हैं तथा उनकी रक्षा करते तथा उनका पीछा करते भी उन्हें देखा गया है।