नयी नवेली दुल्हन ने आते ही ससुर संग किया गजब का डांस, लोग बोले शर्म करो

VIRAL DANCE VIDEO

नई नवेली बहू ने किया “सनम तेरे प्यार के पीछे मैं दुनिया छोड़ “आई गाने पर जबरदस्त डांस

अभी शादी का सीजन चल रहा है लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए नाच गाने फोटोग्राफी पर विशेष ध्यान देने लगे हैं, चाहे मेहंदी की रसम हो हल्दी की या बारात की हर जगह नाच गाना आजकल काफी ऊंचे पैमाने पर होने लगा है। लोग शादी से पहले ट्रेनिंग लेने लगे हैं। इन्हीं सब कड़ियों में अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नई नवेली बहू जब अपने ससुराल आती है तो अपने डांस का जबरदस्त प्रदर्शन करती है।

आइये देखते है वायरल वीडियो 

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि गांव की पृष्ठभूमि है, जहां नई बहू के आने के बाद घर में गाने बजाने का प्रोग्राम चल रहा है। उसी दौरान नई बहू उठती है और “सनम तेरे प्यार के पीछे मैं दुनिया छोड़ आई ” गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आती है । नई नवेली बहू ने हरे रंग की साड़ी पहनी है और साथ ही एक लंबा सा घुंघट भी निकाला है। इन सबों के बावजूद उसके डांस स्टेप काफी अच्छे हैं तथा वहां मौजूद लोग उनको प्रोत्साहित करने के लिए काफी आवाज भी कर रहे हैं।

देखिये वीडियो 

इस जबरदस्त वीडियो को हम सोशल मीडिया यूट्यूब के Upender Yadav Saifai पर देख सकते हैं इस वीडियो को अभी तक 13 लाख लोगों ने देखा वही 19000 लोगों ने पसंद भी किया इसी के संग काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” जबरदस्त” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” साड़ी तथा डांस दोनों ही काफी अच्छा है और बीच-बीच में जो या ढोलक बजा रहा है वह काफी ज्यादा मंत्रमुग्ध कर रहा है । इस प्रकार कमेंट सेक्शन में काफी लोगों ने उस नई नवेली बहू की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top