बिच सभा में देशी भाभी ने बिखेरे जलवे, किया गजब का डांस- वीडियो वायरल

BHABHI DANCE

पहले जैसे लोग घर में बैठकर पूजा-पाठ करते थे, रामायण पाठ करवाते थे, जिसमें घर की मौजूद पुरुष तथा स्त्री इस पाठ में शामिल होते थे l पर आज समय के संग परिवर्तन हो गया है अब कुछ मंडलीय होने लगी है जो कि जगह जगह पर पूजा पाठ से संबंधित गीत का रूप देकर गाती और बजाती है l अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है l

वायरल वीडियो किसी गांव के क्षेत्र का है, जिसमें काफी पुरुष तथा महिलाएं बैठकर मंडली का आनंद ले रही हैं, तभी मंडली में मौजूद कुछ वक्त की एक गीत रसिया होटन बीच रहूंगी गाना गाने लगती है, तभी वहां मौजूद स्त्रियां एक-एक करके उठती है और गजब का नृत्य पेश करते हैं, उसमें से हर एक महिला ने घूंघट कर रखा है, उनका डांस देखकर ऐसा लग रहा है कि वह इस गाने को पूरा एंजॉय कर रही है।

इस वायरल वीडियो को हम सोशल मीडिया यूट्यूब पर RN ENTERTAIN पर देखा जा सकता है इस वीडियो को 7.7 हजार लोगों ने देखा वही 53 लोगों ने पसंद किया इसी के संग काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” मस्त डांस किया है” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” गजब ” इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उन महिलाओं के डांस की काफी बढ़ाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top