बंदर का बच्चा इस तरह से मगरमच्छों के बीच पानी में फंसा था, देखे हैरान करने वाला वाइरल वीडियो।

बंदर का बच्चा इस तरह से मगरमच्छों के बीच पानी में फंसा था

आप सभी ने कई तरह के जानवरो के विडियो को देखा है, लेकन आज हम आपको एक हेरान करने वाला विडियो बताने जा रहे है, जिसे देखकर आप भी हेरान हो जाएगा | इसमे आप देख सकते है, की बड़े-बड़े मगरमच्छों के बीच किस तरह से बन्दर का बच्चा फंसा हुआ है |
इन दिनों बंदर का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख कर यकीनन आप भी हैरान हुए बिना नहीं रहेंगे | हम सभी जानते है, की जरा सोचिए कि बड़े-बड़े मगरमच्छों के बीच अगर कोई इंसान या जानवर फंस जाए तो वो उसकी क्या हालत करेंगे | उसी तरह इस विडियो में आप देख सकते है, की बंदर का एक बच्चा मगरमच्छों के बीच किस तरह से फंस गया है | एक उछल-कूद करने के चक्कर में वह शायद पानी में गिर गया होगा |

इस वीडियो में आप देख सकते हैं, कि कंक्रीट से बने एक बड़े से टब में पानी है और उसमें ढेर सारे मगरमच्छ तैर रहे हैं और एक किनारे पर बंदर का एक बच्चा चुपचाप बैठा हुआ है, जो की बाहर निकलने के बारे में सोच रहा है | हालांकि आप देख सकते है, की टब की दीवार के ऊपर भी तीन-तीन बंदर बैठे हुए हैं और उसमें से एक बंदर छोटे बंदर को टब से निकालने की कोशिश करता है. इस दौरान मगरमच्छों का झुंड उस छोटे से बंदर की ओर ताक भिड़ाए हुए है कि कब वो उसे पकड़ कर खा जाएं | लेकिन होनी को तो कुछ और ही मंजूर था |

 

View this post on Instagram

 

A post shared by yournaturegram (@yourenaturegram)

इसमे आप देख सकते है, की दीवार पर बैठे एक बड़े बंदर ने उस छोटे से बंदर का हाथ पकड़ कर ऊपर खींच लिया और उसकी जान बचा ली, वह शायद उसकी मां होगी और ये तो आप जानते ही होंगे कि मां अपने बच्चों को बचाने के लिए कुछ भी कर गुजरती है |
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को yourenaturegram नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 30 लाख से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं | इसके साथ ही यह 1 लाख से अधिक लोगों द्वारा पसंद भी किया गया है, आप भी इस बंदर के खुबसुरत विडियो को देख सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top