चप्पल पहन कर इठला रहा था बंदर, तभी लड़की ने की ऐसी हरकत

The monkey was flirting wearing slippers

बंदरों के शरारत और उनके कारनामे ऐसे मशहूर है कि सोशल मीडिया की दुनिया पर भी यह काफी मशहूर हैं। इनके शरारत से भरे वीडियो तो इनके कुछ ऐसे वीडियो जो खूब हंसाते गुदगुदाते हैं, तो कभी हैरान भी कर जाते हैं। ऐसे तमाम वीडियो से सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं। इन्हीं वीडियो के माध्यम से बंदरों के कुछ न कुछ नई जानकारियां मिलती रहती है। हाल ही में दो बंदरों का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पहली बार चप्पल पहनने के बाद जो खुशी मिलती है उस खुशी में पागल बंदरों ने कर दी कुछ ऐसी हरकत की आप भी देख कर खूब मजे लेंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक वीडियो जिसमें दो बंदरों को आप देखेंगे और दोनों को कपड़े पहने हुए भी देखेंगे। आप देख सकते हैं दोनों बाहर खेल रहे हैं एक बंदर के पैर में नीले रंग के चप्पल है। चप्पल पहनते ही बंदर कुछ ज्यादा ही इठला जाता है और खुशी में पागल झूमने लगता है। आप देखेंगे एक डाल से दूसरे डाल पर दो ही रहा होता है कि उसके पैर से चप्पल गिर जाता है। वही छोटा बंदर भी उसके साथ साथ झूले का आनंद ले रहा है। दोनों ही एक दूसरे को इस डाल से उस डाल कर पकड़ रहे हैं और चल रहे हैं। खेलने में सब चप्पल को भूल जाते हैं और अपने ही खेल में मगन हो जाते हैं। जिसे देख कर दिल खुश हो जा रहा है।

सोशल मीडिया पर बंदरों का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है जो खूब हंसा रहा है। हंसा देने वाले इस पर बंदरों के वीडियो को यूट्यूब अकाउंट koko Yoko,sFamily पर शेयर किया गया है‌ जिसे 6000 से अधिक लोगों ने देखा है और वीडियो को देखकर इसे लाइक भी कर रहे हैं। बंदरों के इस तरह मस्ती करते अंदाज को पसंद भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top