इन दिनों सोशल मीडिया पर बदला लेने वाले बंदर की काफी चर्चा हो रही है | यह खबर कर्नाटक की है, जहा पर एक शख्स ने जंगली बंदर को वन विभाग से पकडवा दिया था, जिसके बाद दोबारा बंदर 22 किलोमीटर से लोट कर आ गया |
हमने अभी तक लोगों को बदला लेते देखा होगा, लेकिन शायद यह पहला ममला है जिसमे एक बंदर इन्सान से बदला लेने के लिए आया है | इंसान अपने साथ हुए गलत व्यवहार का बदला लेते हुए इसमें देखा जा सकता है |
क्या है पूरा मामला
मामला कर्नाटक के चिकमगलूर जिले के कोट्टिघेरा गांव का है, गांव में कुछ दिनों से पांच साल का एक बंदर आतंक मचा रहा था | लोगो को इसने काफी परेशान करके रखा था | इसके लिए गांव में रहने वाले एक शख्स जगदीश ने वन वभाग को इसके बारे में सूचना , और उसने बंदर को पकड़वाने में भी मदद की |
बंदर को पकड़ने में काफी मेहनत करना पड़ी उसके बाद उसे पकड़कर दूर 22 किलीमीटर छोड़ दिया गया |
लेकिन आपको बता दे की इस बंदर को छोड़कर आने के बाद एक हफ्ते बाद वह उसी गाँव में आ गया | लेकिन उस समय बंदर ने उस शख्स को पहचान लिया था जिसने उसे पकड़वाया था | वह दोबारा उसी गाँव में आ गया और पकड़वाने वाले जगदीश पर उसने हमला किया |
बंदर के गाँव में आने के बाद उसने सिर्फ ऑटो चालक जगदीश पर हमला किया | इस बार उसने किसी और को कोई नुकसान नहीं पहुँचाया, उसका टारगेट सिर्फ और सिर्फ ऑटो चालक था | उसके ऑटो की सीट फाड़ दी, शख्स बंदर के खौफ से घर से नहीं निकल पा रहा था जिसके बाद दुबारा से वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई और 22 सितंबर को उसे फिर से जंगल छोड़ा गया |