महबूबा को बैठाकर बन्दर ने चलायी ऐसी साइकिल, सबकी सिट्टी- पिट्टी हो गयी गुम- वीडियो

bandar ne chalayee cycle

सोशल मीडिया पर जैसे ही कोई वीडियो वायरल होता है लोग उसको देखने के लिए उत्सुक हो जाते हैं फिर चाहे वह इंसानों का हो या जानवरों का, जानवरों के तो कुछ वीडियो इतने मजेदार और होते हैं कि उसे देखकर लोगों की हंसी ही नहीं रुकती खासतौर से बंदरों का l

बंदर दिमाग से खुराफाती होते हैं और कहीं पर शांति से बैठना पसंद नहीं करते हैं, वह इंसानों की नकल उतारने में भी माहिर होते हैं शायद यही वजह है कि उनकी गिनती दुनिया के चंचल जानवरों के बीच की जाती है, कहा जाता है कि इंसानों के पूर्वज बंदर ही थे, सोशल मीडिया पर बंदर से ही संबंधित एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद कोई भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहा है l

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि दो बंदर साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें एक बंदर तो साइकिल चला रहा है और दूसरा उसके पीछे वाली सीट पर आराम से बैठे हुए मजे ले रहा है, यह वीडियो देखने पर लग रहा है कि यह किसी सर्कस का है और इस वीडियो में बैकग्राउंड में कच्चा बादाम गाने को बजाया गया है l

इस वायरल वीडियो को हम फेसबुक पर देख सकते हैं जहां इसे नागेश्वर नाम के अकाउंट में शेयर किया है, इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा तथा पसंद किया वही बंदर की चंचलता पर मस्ती भी ली

देखें video

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top