लापता शराबी का वायरल किस्सा, खुद के ही तलाशी अभियान में हिस्सा लेकर लोगों को किया हैरान

खुद के ही तलाशी अभियान में हिस्सा लेकर लोगों को किया हैरान लापता शराबी

आप सभी ये जानते है की शराब पीना हानिकारक होता है फिर भी हम उसका सेवन करते है। और फिर उसे पीकर अपना आपा खो देते है।
और इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि सबसे मनोरंजक किस्से भी इन शराबियों के पास ही होते हैं। ऐसे ही एक शराबी का किस्सा इन दिनों वायरल हो रहा है। ऐसा ही एक किस्सा सामने आया है जहॉ एक आदमी जिसकी उम्र 50 साल लापता हो गया था और पुलिस उसे ढूंढने में लगी थी। हैरानी की बात तो तब हुई जब वह आदमी खुद पुलिस की मदद में लगा था। जो लापता हो गया था। बाद में पता चला कि पुलिस किसी और की नहीं बल्कि उसकी ही तलाश में थी।

बेहान का सर्च अभियान

बात कुछ ऐसी है की बेहान उस दिन अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था और जंगल में भटक गया था। हालांकि, वह वापस नहीं लौटा, जिससे उसके साथीयो को उसकी चिन्ता हुई और उन्होंने पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस की कई टीमों द्वारा खोज और बचाव अभियान चलाया गया।

जब बेहान लापता हुआ तो उसके नजदीक रहने वाले पड़ोसियों को उसकी सुचना मिली तो वह भी उसे खोजने में शामिल हो गए।
स्थानीय मीडिया आउटलेट एनटीवी ने बताया कि बचाव दल जंगल में बार-बार उसका नाम पुकार रहे थे। लेकिन फिर, समूह में किसी ने कहा, “हम किसे ढूंढ रहे हैं? मैं यहां हूं।” यह कहने वाला खुद बेहान थे। जब सभी को पता चला कि जिसे वे ढूंढ रहे हैं वह खुद उनके साथ तलाशी अभियान में जुटे हैं तो यह जानकार सब हैरान रह गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top