अजगर के साथ खेल रहा था आदमी, जब अजगर हुआ गुस्सा तब उखाड़ दी खाल- वीडियो वायरल

ajagar ki utari khal

सोशल मीडिया पर जानवरों से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं जिसमें पशु पक्षी के अलावा सांपों के भी वीडियोस होते हैं, वैसे तो सांप का नाम सुनते ही लोगों के मन में डर सा आने लगता है क्योंकि सांप किसी के भी सगे नहीं होते। और अगर उसमें अजगर की बात करें तो लोगों को डर लगना स्वाभाविक है क्योंकि इसके एक बार काटने के बाद इंसान की मौत तुरंत हो जाती है।

अजगर की उतारी खाल 

परंतु भारत के अलावा कई ऐसे देश है जो कि अजगर को पालतू जानवर की तरह रखते हैं। अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी अजगर की खाल उतारते हुए दिखाई दे रहा है।वैसे तो यह वीडियो देखने में काफी भयानक लग रहा है परंतु कुछ लोग इस वीडियो को पसंद भी कर रहे हैं तो कुछ लोग इसको देख कर हैरान भी हो रहे हैं।

बड़े प्रजाति का सांप अजगर हमेशा रहते है खौफनाक 

वैसे तो हम लोगों ने सुना है कि साप हमेशा अपनी केचुली खुद उतारता है, परंतु इस वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक आदमी अजगर की खाल को खुद से उतार रहा है। तथा वीडियो को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अजगर को इस बात से कोई परेशानी भी नहीं है वह उस आदमी से अपना खाल उतरवा रहा है। वह आराम से उस आदमी से अपनी खाल उतर रहा है और उस व्यक्ति को भी यह काम करने मे अजगर से जरा सा भी डर नहीं लग रहा है। जबकि इस वीडियो को देखने के बाद हर शख्स को काफी डर लग रहा है।

वायरल हुआ खौफनाक वीडियो

इस डरावने तथा हैरान कर देने वाले वीडियो को हम सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम के dingo – dinkelman नाम के अकाउंट पर देख सकते हैं, अभी तक 29000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं वहीं काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” इस तरह का वीडियो दिखाना उचित नहीं है हमें अजगर से सावधान रहना चाहिए ” वही काफी लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने डर के मारे इस वीडियो को देखना सही ना समझा।

देखें वीडियो 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DINGO (@dingo_dinkelman)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top