‘कब्र’ से बाहर आईं ‘मुर्दे की उंगलियां’ देखते ही चिल्लाया शख्स; उसके बाद खुला राज |

अचानक आया कब्र' से बाहर हाथ 'मुर्दे की उंगलियां' देखते ही चिल्लाया शख्स

हम सभी लोग कब्र और कब्रिस्तान से डरते है, लेकिन यदि आपने सोचा है की, कभी आपको अचानक कब्रिस्तान में मुर्दे की उंगलिया जमीन से बाहर आ जाये तो आपका क्या होगा | ऐसा ही कुछ इस घटना में हुआ है, जिसमे एक शख्स ने कब्र से निकलीं मुर्दे की उंगलियों को देखा है | यह घटना यूनाइटेड किंगडम की है जहा एक आदमी के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है |

अचानक आया कब्र' से बाहर हाथ 'मुर्दे की उंगलियां' देखते ही चिल्लाया शख्स

जब जमीन से बाहर निकलीं मुर्दे की उंगलियां

डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक जब शख्स जंगल से गुजर रहा था तो उसे जमीन से बाहर एक मुर्दे की उंगलियां आती हुई दिखीं, जिसे देखकर वो बहुत डर गया और चिल्लाने लगा | उसके बाद वह इतना डर गया की वह चाहकर भी आगे नही बढ़ पाया | लेकिन मुर्दे की उंगलियों को ध्यान से देखने के बाद उसे मालूम हुआ कि ये मामला कुछ और ही है |

इसके पीछे था यह राज?

आपको बता दे की जिसे वो मुर्दे की उंगलियां समझ रहा था वो कब्र से निकलीं किसी मुर्दे की उंगलियां नहीं बल्कि एक कोरल था जिसे डेड मैंस फिंगर्स कहा जाता है | डेड मैंस फिंगर्स को एक नजर में देखने पर ऐसा ही लगता है जेसे वह किसी मुर्दे की उंगलियां हैं |
यह चीज डरावनी होती हैं, जब इनकी ग्रोथ होती है, तो इसकी शाखाएं जमीन फाड़कर बाहर आ जाती हैं और किसी मुर्दे की उंगलियों जैसी लगती हैं | इसलिए इसे डेड मैंस फिंगर्स नाम से जाना जाता है |

बताया गया की हैलोवीन वीकेंड में कई लोगों ने डराने के लिए भी डेड मैंस कोरल का इस्तेमाल किया जिससे काफी लोग डर जाते है | हर साल 31 अक्टूबर को दुनियाभर में हैलोवीन फेस्टिवल मनाया जाता है | इसमे सभी लोग एक दुसरे को डराने के लिए कई तरह के चेहरे बनाते है, जिसमे इस तरह की चीजो का भी उपयोग किया जाता है |
इन दिनों डेड मैंस कोरल की तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वाइरल हो रही है, जिसे पहली नजर में लोग मुर्दे की ऊँगली समझ रहे है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top