नाप रहा था प्राइवेट पार्ट की लम्बाई, लेकिन कर दिया कुछ ऐसा की जाना पड़ा अस्पताल

नाप रहा था प्राइवेट पार्ट की लम्बाई, लेकिन कर दिया कुछ ऐसा की जाना पड़ा अस्पताल

अक्सर लोग जब घर पर अकेले होते हैं या अपने कमरे में अकेले होते हैं तो उन्हें फालतू काम सूझता है जिसमे वो कभी कभी परीशान भी हो जाते हैं खुद तो परीशान होते ही हैं साथ मे घर वालों की मुश्किलें भी बढ़ा देते हैं ऐसा अगर बच्चे करें तो समझ मे आता है लेकिन बड़ों को न जाने क्या हो जाता है कि ऐसी नासमझी वाली हरकते करके अपने घर वालों की समस्या में इज़ाफ़ा कर देते हैं इन अजीबोगरीब हरकतों की खबर अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

मदद के लिए Parents को बुलाया

नाप रहा था प्राइवेट पार्ट की लम्बाई, लेकिन कर दिया कुछ ऐसा की जाना पड़ा अस्पताल

दरअसल एक युवक अपने कमरे में अकेले बैठकर अपना प्राइवेट पार्ट नापने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान उसे पास में यूएसबी केबल दिखाई दी जिसको उसने अपने प्राइवेट पार्ट में डाल लिया और नापने की कोशिश करने लगा। युवक ने केबल को अंदर तो डाल लिया लेकिन अब जब उसे बाहर निकालने लगा तो वह अंदर कहीं फंस गई‌। युवक फिर भी उसे खींचकर जबरदस्ती निकालने लगा लेकिन तब तक उसके प्राइवेट पार्ट में से खून आ गया। खून देखते ही युवक ने केबल को जबरदस्ती निकालना बंद कर दिया और अपने माता-पिता को बुलाया। ‌माता-पिता उसे पास के ही अस्पताल ले गए लेकिन वहां इलाज नहीं हो पाया और उन्हें लंदन के कॉलेज यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

Doctors को लगाना पड़ा चीरा

नाप रहा था प्राइवेट पार्ट की लम्बाई, लेकिन कर दिया कुछ ऐसा की जाना पड़ा अस्पताल

डॉक्टरों को उसके प्राइवेट पार्ट में से यूएसबी निकालने के लिए ऑपरेशन करना पड़ा। युवक के पेनीस के पास ही एक बड़ा चीरा लगाने के बाद केबल को सफल निकाला जा सका। इसके लिए डॉक्टरों ने पहले युवक के प्राइवेट पार्ट का सिटी स्कैन किया जिसमें उन्हें यूएसबी केबल अंदर फंसा हुआ नजर आया डॉक्टर के पास चीरा करके केबल को निकालने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था इसलिए ऑपरेशन करना पड़ा। ऑपरेशन सफल होने के बाद डॉक्टर ने बताया कि युवक को छुट्टी दे दी गई है हालांकि उन्हें कोई अंदरूनी चोट तो नजर नहीं आई लेकिन दो सप्ताह बाद वापस युवक को स्कैनिंग के लिए आना पड़ेगा।

नाप रहा था प्राइवेट पार्ट की लम्बाई, लेकिन कर दिया कुछ ऐसा की जाना पड़ा अस्पताल

बाबते चलें कि पीड़ित युवक ने बताया कि वह जानना चाहता था कि उसके प्राइवेट पार्ट की लंबाई कितनी है इसलिए उसने पास में रखे यूएसबी केबल को अंदर डाल लिया और उसे नापने की कोशिश करने लगा लेकिन जब वो उसे बाहर निकाल रहा था तो वह अंदर ही किसी नस में फंस गई और जब खींच कर निकालने की कोशिश की तो प्राइवेट पार्ट से खून आने लगा।

जानलेवा साबित हो सकती है सनक

विशेषज्ञों ने बताया कि ऐसी किसी भी तरह की अजीबो-गरीब हरकत जानलेवा साबित हो सकती है या फिर इसका भविष्य में गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है इसलिए ऐसी कोई भी हरकत नहीं करना चाहिए जिसकी वजह से किसी तरह की कोई समस्या आये। कई बार कुछ लोग अपने प्राइवेट पार्ट में दाना, चुंबकीय गेंद या कुछ डाल लेते हैं ऐसी खबरें अक्सर आती है लेकिन यह पूरी तरह से गलत और नुकसानदायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top