शानदार जॉब! गद्दे पर सोने की जॉब, सैलरी होगी 25 लाख रुपये सलाना पैकेज

गद्दे पर सोने की जॉब, सैलरी होगी 25 लाख रुपये सलाना पैकेज

हम सभी लोगो को नोकरी से आने के बाद आराम से सोना पसंद होता है | लेकिन क्या अपने कभी सुना है की यदि जॉब ही सोने की हो तो कैसा लगेगा | जी हा आपने सच सुना है, इस साल बैंगलोर की एक स्टार्टअप कंपनी वेकफिट भी ऐसी ही जॉब का मौका लेकर आई थी। जिसमे लोगो को सोने के लिय जॉब ऑफर किया गया |

गद्दे पर सोने की जॉब, सैलरी होगी 25 लाख रुपये सलाना पैकेज

जिसके लिए इसने इंटर्न पोस्ट के लिए आवेदन मांगे थे। इसमें सिलेक्ट होने वालों को 1 लाख रु दिए जाने थे। इस काम को एक मुकाबला बना दिया था, जिसमे जीतने वाले को 10 लाख रु की ईनामी राशि भी दी गयी। इसका 10 लाख रु ग्रैंड प्राइज था और जीतने वाले को ‘इंडियाज स्लीप चैम्पियन’ का खिताब दिया गया।

मैट्रेस टेस्टर की है जॉब करना है

यह ऑफर क्राफ्टेड बेड मैट्रेस टेस्टर की टेस्टिंग के लिए निकाली गयी थी | इस बेड फर्म ने कहा है कि मैट्रेस टेस्टर को ग्राहकों के लिए बेहतरीन गद्दे की टेस्टिंग करनी होगी। इसके लिए कई लोगो की जरूरत है, इसमे ऐसे शानदार गद्दे उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया है जो लोगो को सोने के दोरान आराम प्रदान करे | इसके लिए कंपनी ने “नेटफ्लिक्स देखने और आराम करने” के विचार को एक नई परिभाषा दी है। इस कम्पनी ने ब्रिटेन के सभी निवासियों को पूरे दिन बिस्तर पर नेटफ्लिक्स देखने के लिए सालाना 24000 पाउंड यानी करीब 25 लाख रु कमाने का मौका दे रही है |

इस तरह करना है काम

चुने गए लोगों का बेड पर लेटकर ये बताना कि उन्हें कितना कंफर्ट मिल रहा है। उनके सोने पर आराम कितना है और क्या परेशानिया सोने में आ रही है | और यह भी बताना होगा कि कंपनी के प्रोडक्ट, बेड (गद्दे) पर नींद कैसी रही। कंपनी ने कहा है कि नया कर्मचारी जो मैट्रेस टेस्टर के रूप में काम करेगा, वह हर हफ्ते एक नए हाई क्वालिटी वाले गद्दे का परीक्षण करेगा।

गद्दे पर सोने की जॉब सैलरी होगी 25 लाख रुपये सलाना पैकेज

एक हफ्ते में 37.5 घंटे काम

जो व्यक्ति इस जॉब को करता है उसे कंपनी को मेट्रेस के कंफर्ट लेवल के बारे में सूचित करने के लिए सप्ताह में 37.5 घंटे उस पर रेस्ट करना होगा। कंपनी आपको हर हफ्ते नया मेट्रेस भी भेजेगी जिसका परिक्षण आपको करना है | इसके लिए सप्ताह में 37.5 घंटे के इसपर सोना है |

इसकी रिपोर्ट भी देना होगी

कंपनी ने बताया की आवेदक के पास लिखने का कौशल भी होना चाहिए, जिससे वह अपने अनुभव को लिखकर कम्पनी को बता सके | इसमे वह साप्ताहिक मेट्रेस रिव्यू लिख सके और कंपनी के प्रोडक्ट के खरीदार अच्छे रिव्यू देते रहे | इस तरह से इस जॉब को करना है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top