एक ही लड़के पर आया तीन सगी बहनों का दिल, उसके बाद एक साथ घर से हुई फरार।

एक ही लड़के पर आया तीन सगी बहनों का दिल

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक प्रेम प्रसंग का अजीब मामला सामने आया है | यहा पर तीन सगी बहनें एक ही युवक को दिल दे बैठीं। उसके बाद जो हुआ वह चौकाने वाला था | यह तीनो बहने एक ही लड़के से प्यार करती थी |
जब इनके रिस्तो को लेकर इनके घर वाले नही माने तो उन्होंने एक ही युवक के साथ घर छोड़कर जाने का फैसला कर लिया, इसके बाद तीनो बहने घर से फरार हो गईं।

एक ही लड़के पर आया तीन सगी बहनों का दिल

क्या है पूरा मामला?

यह मामला रामपुर के अजीमनगर थाना क्षेत्र का है। जहा 18 सितंबर के दिन एक बड़ी बहन अपनी 2 छोटी बहनों को लेकर घर से गायब हो गई। उसके बाद इनके घर वाले सभी घबरा गये | उसके बाद उन्होंने अपने गाँव समेत कई जगह पर उनकी तलाश की |
उन्होंने अपने सभी रिश्तेदारों और मिलने वालों से तीनों बहनों के बारे में पता किया लेकिन उनका कुछ भी पता नही चल सका | तीनो बहनो में एक लड़की नाबालिग है और 2 लडकिय बालिग़ है |

 

एक युवक से चल रहा था तीनो का प्रेम प्रसंग:

जब गाँव में इस बारे में चर्चा हुई तो सामने आया की तीनों बहनों का एक ही युवक से अफेयर था। घर वालो ने तीनो को उस युवक से दूर रहने के लिए कहा था | जिसके बाद बहनें युवक के साथ घर छोड़ कर फरार हो गईं।

पिता से परेशान होकर भागीं तीनों बेटियां:

पुलिस को दी गयी जानकरी में बताया की उनकी बड़ी बेटी अपने साथ दो नाबालिग बहनों को ले गई है।
थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया, की ”एक मामला संज्ञान में आया है। जिसकी जांच की जा रही है। पिता उनको डांट-डपट करता था, इस वजह से तीनों बहनें नाराज होकर घर से चली गई है इस मामले की जांच की जा रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top