शादी में आप सभी डांस करते है, और खूब एन्जॉय करते है | लेकिन उस समय कुछ लोग अपने खास डांस के कारण लोगो की नजर में आ जाते है | ऐसा ही एक शादी का विडियो वाइरल हो रहा है जिसमे दुल्हे के दोस्त ने एक बेहतरीन डांस किया है जो की वाइरल हो रहा है |
यह वीडियो एक शख्स की शादी का है जिसमे दुल्हे के दोस्त ने ऐसा हाहाकारी डांस किया, की पास खड़े सभी लोग उसे ही देखने लगे | इस विडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हजारों लाखों बार देखा जा चुका है | यह काफी मजेदार है और सभी को भुत पसंद आ रहा है |
View this post on Instagram
वीडियो देखकर लग रहा है की, बारात थोड़ी देर पहले ही वैन्यू हॉल में पहुंची है | जिसमे दूल्हे का दोस्त स्टेज के पास खड़ा नजर आ रहा है और बैकग्राउंड में साल 1995 में आई फिल्म जय विक्रांता का गाना ‘कोठे ऊपर कोठरी’ गाना बज रहा है | उसके बाद उसने डांस करना शुरू कर दिया, शुरू में शख्स का डांस नॉर्मल दिखाई देता है, लेकिन कुछ देर बाद वह इस गाने पर तहलका मचा देता है |
विडियो में आप देख सकते है, की किस तरह इ लोग खुशी में चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे है | इस विडियो को इंस्टाग्राम पर memes.bks नाम के यूजर ने शेयर करते हुए लिखा कि मेरी शादी में मेरे सबसे अच्छे दोस्त का डांस |