रियलिटी शो में बच्ची ने मचाया धमाल, मिनटों में निकला 50 जानवरों की आवाज

cute girl viral video

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर टैलेंट से जुड़े हर दिन वीडियोस वायरल होते रहते हैं। वैसे कहा जाये तो दुनिया में तो टैलेंट की कमी नहीं है। आज के समय में तो हर बच्चे में टैलेंट कूट-कूट कर भरा होता है बस उसे तराशने की जरूरत होती है। सोशल मीडिया पर तो बच्चों के टैलेंट के वीडियोस की संख्या काफी ज्यादा है। मगर इस बच्ची के टैलेंट को देखकर जहा तक हमें आशा है कि आप भी अचंभित हो जायेंगे।

क्यूट सी बच्ची ने जानवरों की जबरदस्त मिमिक्री

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्ची जिसका नाम लिली मिलकर है। वह काफी अच्छे तरीके से जानवरों की आवाज की कॉपी कर रही है। अगर कोई व्यक्ति आंख बंद करके उनकी यह आवाज सुने तो यह समझाना मुश्किल है कि आवाज किसने निकाला है किसी आदमी ने या फिर जानवर ने। इस वीडियो में लड़की ने कुत्ता बिल्ली, बकरी तथा मुर्गे की आवाज एकदम उसकी कॉपी की है। उसकी आवाज सुनकर जज तथा वहां मौजूद जितने लोग हैं सभी काफी अचंभित हैं।

आइये देखते हैं वायरल वीडियो </

इस आश्चर्यजनक वीडियो को हम सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट Find out फेस पर देख सकते हैं इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा।वही 71000 लोगों ने पसंद किया तथा इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” यह एक प्रतिभा है, जिसे मैंने 1 मिनट में देखा उसे अभी तक मैंने सालों तक नहीं देखा था ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” सच इस लड़की ने इसे कैसे किया ” इसी के साथ काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में इस लड़की के लिए आश्चर्य भरा इमोजीस बनाकर सेंड किया

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top