मछुआरे के बेटे ने किया कमाल, इस Business में दिमाग लगाकर एक साल में कमा डाले 450 करोड़ रुपए!

मछुआरे के बेटे ने इस Business में दिमाग लगाकर एक साल में कमा डाले 450 करोड़ रुपए

हम सभी एक बेहतर बिजनेस करके पैसे कमाने के बारे में सोचते है, लेकिन हम सभी इसमे कामयाब नही हो पाते है | लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में आपको बता रहे है, जिसमे बहुत कम समय में एक ऐसे बिजनेस में पैसे लगाये जिससे उसने एक ही साल में करोड़ो रूपए कमा लिए |

मछुआरे के बेटे ने कर दिखाया कमाल

आपको बता दे की यह काम एक मछुआरे के बेटे ने करके दिखाया उसने अपने दिमाग से इस बिजनेस में पैसे लगाये और काफी सारा पैसा कमाया | जी हां, आपको बता दे की लीड्स के निवासी स्टीव पार्किन ने 16 साल की उम्र में स्कूल छोड़ दिया था उसके बाद वह स्कूल नही गये | उनके पिता एक मछुआरे है उन्होंने साल 1992 में ‘मैन विद ए वैन’ नाम से ऑनलाइन लॉजिस्टिक डिलिवरी कंपनी की शुरुआत की थी | इस कम्पनी ने अब तक ज्यादा पैसा नही कमाया था लेकिन कोरोना काल के दौरान उनकी कंपनी को करोड़ों रुपए का मुनाफा हुआ |
लीड्स लाइव मीडिया खबर के मुताबिक, स्टीव पार्किन की कंपनी मोटरवे समेत मार्क्स एंड स्पेंसर, मॉरिसन और एएसडीए जैसी बड़ी कंपनियों के गोदाम मौजूद हैं | जिसके सामान वह अपने ग्राहकों को घर-घर पहुंचा रहे हैं यह सभी तरह के छोटे बड़े सामान को लोगो के घरो तक पहुचने में मदद करते है, इस तरह से आज उन्होंने अपनी एक बड़ी कम्पनी की शुरुआत की |

एक साल में कमाए 450 करोड़ रुपए

बिजनेस इनसाइडर रिपोर्ट के अनुसार, बिजनेसमैन स्टीव पार्किन अब यॉर्कशायर में टॉप 10 अमीर लिस्ट में शामिल हो गए हैं | पिछले एक साल के भीतर उनकी संपत्ति में 45 मिलियन पाउंड यानी करीब 450 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है | यह सब उनकी आज इस कामयाबी को बता रहे है |

कंपनी के मुताबिक, ‘मैन विद ए वैन’ का बिजनेस ग्रोथ 39.1% हो गया है. यानी इस कंपनी की वैल्यू अब 700 करोड़ रुपए हो गई है | आपको बता दे की पिछले साल में करीब 2000 लोग जुड़े और कुल दस हजार लोगों को इन्होने अपनी कम्पनी में जॉब प्रदान किआ है |
आज इनकी कामयाबी की तारीफ सोशल मीडिया पर लोग द्वारा की जा रही है | आप भी इनकी सफलता की स्टोरी को जान सकते है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top