OMG: किंग कोबरा के साथ परिवार ने बिताई रात, सुबह आंख खुली तो उड़े होश, देखें Video

किंग कोबरा के साथ परिवार ने बिताई रात सुबह आंख खुली तो उड़े होश

आज हम आपको गुरुग्राम से एक डराने वाली घटना के बारे में आपको बताने जा रहे है, जिसे सुनकर ही आपको डर लगने लग जाएगा | आपको बता दे की गुरुग्राम के एक परिवार के साथ यह घटना घटी है |
यह घटना सोमवार रात की है, गुरुग्राम के मानेसर क्षेत्र में पूरा परिवार अपने घर में सोया हुआ था, लेकिन सुबह होते ही घर की मुखिया को अजीब आवज आने लगी जिसके बाद उस नज़ारे को देखकर घर के सभी सदस्य घबरा गये |

घर के मुखिया ने जब कमरे में अजीब आवाज सुनी तो उन्होंने कमरे के कोने में फर्श पर देखा उसके होश उड़ गए, कमरे के कोने से आने वाली आवाज कुछ और नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में शुमार कोबरा सांप की थी | जब उस भयानक सांप को उन्होंने घर में देखा तो उनके होश उड़ गये | उसको देखने के बाद शख्स ने अपने पूरे परिवार को जगाया और इसकी जानकारी सभी को दी | उसके बाद उसे निकालने के लिए उन्होंने पूरा घर खाली कर दिया | लेकिन कोबरा बेखौफ हो फर्श पर रेंगता रहा | घर में सांप होने की खबर से आस-पास रहने वाले लोगों में भी दहशत फैल गई और उसे देखने के लिए काफी लोगो की भीड़ लग गयी |

उसके बाद उसे पकड़ने के लिए स्नेक कैचर को सूचना दी गई, उसके बाद उनकी टीम ने घर में आकर सांप को पकड़ा और जंगल में जाकर छोड़ कर आए | आपको बता दे की यदि सावन और भादो के बरसाती सीजन होने से कई सांप घर में गुस जाते है | इस समय इलाको में लगातार जहरीले सांप कॉलोनियों में मिल रहे हैं, जिससे लोग डरे हुए है |
आपको बता दे की कोबरा सांप बहुत ज्यादा जहरीला होता है, यदि इनके काटने के एक घंटे बाद इलाज नहीं मिलने पर पीड़ित की मौत हो सकती है | दुनियाभरमें हर साल औसतन 12,000 से 13,000 लोगों की मौत इनके काटने से होती है | लेकिन इस परिवार को किसी तरह का कोई नुकशान नही हुआ है और उनके घर से सांप को बहार निकाल दिया गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top