मां-बेटी का रिश्ता सबसे अलग और खुबसुरत होता है, यह हम सभी जानते है | यह एक ऐसा रिश्ता है , जसमें दोनों एक दुसरे से कुछ भी नही छुपाते है | इन दिनों माँ और बेटी का एक ऐसा ही खुबसुरत वीडियो इस समय इन्टरनेट पर छाया हुआ है | इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि शादी के दौरान का है इसमे आप देख सकते है, की यह वीडियो इतना प्यारा है कि लोग इसे अपने सोशल मीडिया प्लटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं और इसकी काफी खूब तारीफ भी कर रहे है |इंटरनेट पर इन दिनों शादी-ब्याह से जुड़े काफी वीडियोज आपको देखने को मिलेगे लेकन उसमे से यह काफी अलग है | वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है एक लड़की दुल्हन के जोड़े में दिखाई दे रही है और वहीं उसके सामने उसकी मां बैठी होती है |
View this post on Instagram
आपको बता दे की यह वीडियो उस दिन का है, जब लड़की की शादी हो रही होती है और यह लाला जोड़े में सजकर तेयार हो चुकी है | उसके बाद वह अपनी मां का मेकअप कर रही होती है, और बैकग्राउंड में आप एक खूबसूरत सॉन्ग भी सुन सकते हैं | जिसके बोल में है ‘दुनिया पराई है बस अपना है तू’ इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और इस मां-बेटी के रिश्ते को खूबसूरत बता रहे हैं | वीडियो में झा दुल्हन काफी सुंदर दिखाई दे रही होती है वहीं उसकी मां भी शानदार लगती हैं |
वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, को @shrutajoonmakeovers नामक पेज पर देख सकते हैं | इसको अब तक लाखों लोग लाइक्स कर चुके और वीडियो के कमेंट सेक्शन में अपना रिएक्शन शेयर कर रहे है | आप भी माँ और बेटी का यह खास विडियो देखकर इस पर कमेंट कर सकते है |