सोशल मीडिया आज का प्रसिद्ध होने का एक जरिया बन गया है, जिसके माध्यम से आम आदमी भी अपने वीडियो तथा रील्स अपलोड करके लोगों के बीच पहचान बना रहे हैं, या फिर सिलेब्रिटीज भी फैंस के सीधे संपर्क में आ जा रहे हैं। वैसे तो आजकल के बच्चे पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ अदर एक्टिविटीज में ही काफी ज्यादा स्मार्ट होने लगे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर आजकल काफी तेजी से प्रसिद्ध हो रहा है जिसने यूट्यूबर जय श्री केलकर ने एक बच्चे के संग जबरदस्त डांस कर सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर धमाल मचा रखा
है।
छोटे से बच्चे के साथ सोशल मीडिया पर किया धमाल
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि जयश्री केलकर, जिसकी अपनी खुद की पहचान इंस्टाग्राम पर काफी अच्छी है काफी लोग उसके फॉलोअर्स है, एक छोटी सी बच्ची के संग खुदगर्ज फिल्म का “ऐसे मीणा से ना साकी से ” गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है, दोनों का ही आउटफिट ब्लैक कलर का है। दोनों का डांस देखने के बाद बरबस इस फिल्म में अभिनित गोविंदा तथा नीलम की याद आ रही है। इन दोनों के डांस को देखकर गोविंदा तथा नीलम का डांस भी एक पल के लिए फीका लग रहा है।
आइये देखते है वायरल वीडियो
View this post on Instagram
इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट kelkarjayshree के पेज पर देख सकते हैं इस वीडियो को अभी तक काफी लोगों ने देखा वही 330 हजार लोगों ने पसंद किया किसी के उसमें काफी रहे हैं अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की,एक यूजर ने लिखा ” बहुत सुंदर डांस आप तथा इस छोटे बच्चे ने मिलकर किया ” वही दूसरे दिन है नहीं लिखा ” सुपर ” इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में हार्ड वाला इमोजी बनाकर सेंड किया।