क्यूट सी बच्ची ने किया सारा अली खान के गाने पर धमाकेदार डांस, वीडियो वायरल

cute baby dance on sara ali song

अगर हम अपने देश को प्रतिभाओं का खजाना कहे तो कहीं से भी गलत नहीं होगा क्योंकि सोशल मीडिया पर एक से एक प्रतिभा संपन्न वीडियोस वायरल होते रहते हैं।डांसिंग से लेकर सिंगिंग सर हमें एक से एक वीडियो देखने को मिलता है। बड़ों की तो बात छोड़िए बच्चे भी इसमें कहीं भी पीछे नहीं रहते। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी सी बच्ची ने इतना जबरदस्त डांस किया है कि देखने के बाद हर व्यक्ति खुश हो जा रहा है।

सारा अली खान की हुई बोलती बंद 

वायरल वीडियो में एक छोटी बच्ची ने जबरदस्त डांस किया है। उस बच्ची ने धनुष तथा सारा अली खान अभिनीत फिल्म अतरंगी रे का गाना चकाचक पर बेहतरीन डांस किया है। उस बच्ची का डांस इतना बढ़िया है कि लोग अंत तक देखे बिना रोक नहीं पा रहे है। बच्ची का फेस एक्सप्रेशन गजब का है।

इस गजब के डांस को हम इंस्टाग्राम अकाउंट पर avyannakeneisha के अकाउंट पर देख सकते हैं, वीडियो शेयर करने वाले ने कैप्शन में लिखा ” वीडियो के आखिरी भाग तक चक बच्ची की अभिव्यक्ति को देखने से चूके। इस बच्ची ने टीवी के सामने खड़े होकर सारा लेकर डांस के हुबहू कॉपी की है।

डांस के आगे लोग रह गए हक्के बक्के 

इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा तथा 27,7000 लोगों ने पसंद किया और इस कमेंट किया, एक यूजर ने लिखा ” इस बच्ची का फ्यूचर काफी ब्राइट है ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” मुझे इस बच्चे के हाथ की चूड़ियां बहुत पसंद आ रही है ” इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस बच्ची के फेस एक्सप्रेशन तथा डांस की बड़ाई की ।

देखें वीडियो 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avyanna keneisha (@avyannakeneisha)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top