गले में लपेट कर सांप से खेल रहा था बच्चा, वीडियो देख खौफ में आ जाएंगे आप

The child was playing with a snake wrapped around his neck, you will be horrified after watching the video

दुनिया में सबसे खौफनाक जानवरों में से एक है सांप, जिसके सामने आते ही हाथ-पांव फूलने लगते हैं | कुछ लोगों को सांप से डील करना आता है, लेकिन ये आम लोगों के बस की बात नहीं है | इस वक्त सोशल मीडिया पर एक ऐसे बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है, जो दिखने में तो छोटा सा है लेकिन एक 5 फीट के सांप के साथ उसे खिलौना समझकर खेल रहा है |
सांप को देखकर आम लोग घबरा जाते हैं लेकिन ये बच्चा मानो बेखौफ है | करीब 5 फीट के एक सांप के साथ वो कुछ इस तरह खेल रहा है, मानो कोई रस्सी हो | उससे भी ज्यादा मज़ेदार बात तो ये है कि वहां खड़ा कुत्ता भी सांप के खतरे को समझ रहा है लेकिन बच्चे ने उसे खिलौना बना रखा है |

ज़िंदा सांप को बनाया खिलौना :

वायरल हो रहे वीडियो में कुछ साल का एक बच्चा सांप के पास बैठा है | वो सांप को देखकर कभी उसे पूंछ पकड़कर उठा रहा है तो कभी उसे पटक रहा है | सांप तेज़ी से भागते हुए रेंगता है लेकिन बच्चा उसे फिर अपनी तरफ खींचने लगता है | लेकिन इस बच्चे को सांप से खेलने में मज़ा आ रहा है | आप भी ये वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे | वह इतना खुश है जैसे वह उसका कोई फेवरेट खिलौना हो जैसे देखकर वह काफी खुश नजर आ रहा है | बच्चे की स्माइल देखकर आप समझ सकते हैं कि बच्चा कितना अधिक खुश है | वह अपने गले में लपेट कर उस सांप को और एक हाथ से खींचते हुए बेहद खुश नजर आ रहा है।

देखकर दंग रह गए लोग :

इस वीडियो को इंस्टाग्राम से शेयर किया गया है | वीडियो को सैकड़ों लोग लाइक कर चुके हैं और बहुत से लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है | ज्यादातर लोग इसे देखकर दंग हो रहे हैं तो कुछ लोगों को सांप ज़हरीला नहीं लग रहा है| एक यूज़र ने इसे रैट स्नेक बताया है, जो आमतौर पर ज़हरीला नहीं होता लेकिन इंफेक्शन ज़रूर फैला सकता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top