बच्चे ने खेल खेल में कुकर के अंदर फंसाया सर – फिर इस तरह से बची जान : देखें Video

बच्चे ने खेल खेल में सर के अंदर फंसाया कुकर

बच्चे कई बार खेल खेल में ऐसी हरकत कर जाते है, जिससे कभी कभी उनको ही खतरा हो जाता है। बच्चो को किसी भी चीज से खेलने की आदत होती है, इसके लिए वह घर की चीजों का भी उपयोग करते है। आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बता रहे है जिसमे एक बच्चे ने अपने घर के कुकर को अपने सर में डालकर खेल खेल में फंसा लिया।

बच्चे ने खेल खेल में सर के अंदर फंसाया कुकर
यह घटना उत्तर प्रदेश के आगरा की है, जिसने सभी लोगो को आस्चर्य में डाल दिया है। दरअसल आगरा के लोहामंडी में एक डेढ़ साल के बच्चे का सिर कुकर में बुरी तरह से फंस गया। बच्चा अपने घर में कुकर से खेल रहा था। खेल खेल में ही बच्चे ने अपना सिर कुकर में घुसा लिया। उसका सिर इस कुकर में ऐसा फंसा कि घर वाले उसे बाहर नहीं निकाल पाए।

उसके बाद बच्चे को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। वह रोने गाने लगा, यह देख परिजन घबरा गए। पहले उन्होंने अपने लेवल पर बच्ची के सिर से कुकर निकालने की कोशिश की। लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो वे आनन फानन में बच्चे को लेकर अस्पताल गए ।

परिजन अस्पताल लेकर गए, यहां बच्चे की स्थिति देख सर्जन डॉ. फरहत खान और अन्य डाक्टरों ने उसे तुरंत ऑपरेशन थिएटर में ले जाने का फैसला किया। इसमें डॉक्टर द्वारा एक मेकेनिक को भी बुलाया गया। मेकेनिक ने डॉक्टर्स के साथ मिलकर बड़ी सावधानी से कटर मशीन से ऑपरेशन थिएटर में बच्चे के सिर में फंसा कुकर काटा। उस दौरान बच्चा घबराया हुआ था और रो रहा था। उसे डॉक्टरों ने ऑक्सीजन भी दिया। इस दौरान उन्हें यह कुकर काटने में पूरे दो घंटे लग गए। बच्चा कोसीकलां निवासी सुमायला का है।

कुकर कट गया उसके बाद डाक्टरों ने बच्चे को आधे घंटे के लिए अस्पताल में रखा। जब उन्हें यकीन हो गया कि बच्चा पूरी तरह से सेहतमंद है तो उसे डिस्चार्ज भी कर दिया गया। यह घटना पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। हर कोई डाक्टरों की टीम को इस सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दे रहा है। वही कई लोग अपने बच्चो का ध्यान रखने की सलाह भी दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top