सोशल मीडिया पर जानवरों से संबंधित काफी वीडियो जाते हैं, जिसमें अक्सर जानवरों की लड़ाई के बारे में दिखाया जाता है, पर कई बार ऐसा भी होता है कि इन्हीं जानवरों के बीच प्यार भी दिखाया जाता है, अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो जानवरों के बीच के प्यार को दिखाया गया है l
चीते ने दिखाई माँ की ममता
मां चाहे जानवरों की हो चाहे इंसानों की उनकी अंदर की भावना एक ही समान होती है, ऐसा हम लोगों ने सुना है , पर इस वीडियो में हम इस चीज को चरितार्थ होते भी देखेंगे, वायरल वीडियो साउथ अफ्रीका के क्रेशर नेशनल पार्क का है l नेशनल पार्क में हिरण का छोटा सा बच्चा रास्ता भटकते भटकते अपने झुंड से बिछड़ एक शेर के पास पहुंच गया। हिरण का बच्चा जैसे ही शेर के पास पहुंचा उसने उसे खाने की कोशिश की, परंतु थोड़ी देर के बाद अचानक परिस्थिति बदल गई, हुआ यह कि शेर ने हिरण के बच्चे को थोड़ी देर मस्ती करते हुए देखा बस शेर का दिल पिघल गया और वह भी हिरण के बच्चे के संग खेलने लगा।
जानवरो के अंदर भी दिखती है इंसानियत
जो शेर थोड़ी देर पहले उसे खाने वाला था , अब वह उसी के जान का रखवाला बन गया, अब भाई हिरण का बच्चा जैसे उससे दूर जाने की कोशिश करता वह उसे अपने पास खींच कर चाटने की कोशिश करता, उन दोनों के प्रेम को दूर खड़ा एक शेर देख रहा था, बस फिर क्या था उसके मन में हिरण के बच्चे को देख उसको अपना शिकार बनाने की लालसा जागृत हुई, और वह उस हिरण के बच्चे पर हमला बोल दिया, परंतु पहले शेर ने उसे बचाकर दूसरे के ऊपर हमला बोल दिया और हिरण के बच्चे को बचा लिया। और दूसरा शेर अपनी जान को बचाते हुए वहां से भाग गया।
आइये देखते है वायरल वीडियो