दुल्हन ने GYM में वर्कआउट करते हुए कराया Pre-Wedding Shoot, IPS बोले- ‘आज पता चला हिम्मत का राज’

दुल्हन ने GYM में वर्कआउट करते हुए कराया Pre-Wedding Shoot

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। कभी किसी के डांस का वीडियो तो कभी किसी दुल्हन का वीडियो तो कभी कुछ और सोशल मीडिया और तो यही चलता रहता है अभी हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक दुल्हन का प्री-वेडिंग वीडियो वायरल हो गया है, जिसका छोटा सा क्लिप एक IPS अफसर ने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया था। इसे देखकर बहुत से लोग की आंखे खुली की खुली रह गयी तो कुछ हक्के-बक्के रह गए तो कईयों को दूल्हे की ही फिक्र होने लगी! दरअसल, वीडियो में प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए दुल्हन जीम में भारी-भरकम वजन के साथ वर्कआउट करती नजर आ रही है। शायद ही आपने इससे पहले कभी ऐसा प्री-वेडिंग फोटोशूट देखा होगा।

इस वीडियो में एक महिला दुल्हन के लिबास में 25 किलोग्राम के डम्बल्स से ‘इंक्लाइन डम्बल प्रेस’ करती नजर आ रही है। और हां, वह ‘अल्टर्नेट डम्बल कर्ल’ और ट्राइसेप्स के लिए पुली पुश डाउन की एक्सरसाइज भी करती है। इसी दौरान एक फोटोग्राफर उसकी तस्वीरें खींच रहा होता है। इस छोटे से वीडियो क्लिप को लोग खूब पसंद भीबकर रहे है। इतना ही नही लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा ,‘आज खुला हिम्मत का राज…’। तो वही दूसरी यूजर लिखती है,मैं भी ये शूट करवाऊंगी।ऐसे ही एक अन्य ने लिखा शादी जंग है, तैयारी अच्छी होनी चाहिए। ऐसे लोगो ने बहुत सारी प्रतिक्रियाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top