बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा को आज पूरा देश जानता है, उनके द्वारा ट्विट किये गये किसी भी विडियो या किसी पोस्ट को सभी ध्यान से पढ़ते है और देखते है | आज उनके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया विडियो चर्चा मे बना हुआ है | उनके ट्विटर अकाउंट से दिलचस्प वीडियो शेयर किया गया है, जिसे देखकर उनके फैंस काफी खुश हुए है और विडियो को बार बार देख रहे है | हाल ही के दिनों में उन्होंने अपने पुराने समय को याद करते हुए एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमे क्रिकेट खेलते हुए बच्चे दिखाई दे रहे है |
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ बच्चे टेलीविजन स्क्रीन पर मैच देख रहे होते हैं, और कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे होते है | अगले ही पल उनमें से एक खिलाड़ी क्रिकेट बॉल को हिट करता है, जिससे बॉल टीवी की स्क्रीन से निकलकर दूसरी तरफ आ जाती है | देख रहा एक बच्चा स्क्रीन के पास आकर गेंद को वापस मांगता है | जिसे देखने के बाद यह पता चल जाता है कि यह कोई लाइव टेलिकास्ट नहीं, बल्कि असली मैच है |
विडियो के साथ आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा की , ‘ ये एक पुराना वीडियो है, लेकिन इसे देखने के बाद मुझे याद आता है कि कैसे इस महामारी ने सबकुछ बदलकर रख दिया है | मैं असल चीज़ों को फिर से अनुभव करना चाहता हूं.’ विडियो को देखने के बाद लोगों के कई मजेदार कमेंट्स भी आ रहे है |
An old video. But it reminded me today of how the pandemic has forced us to put a ‘Screen’ in front of every activity. I want to crawl through that screen and experience the “real” thing again… pic.twitter.com/FjvxUsv7Gm
— anand mahindra (@anandmahindra) September 12, 2021
यह विडियो बच्चों की क्रिएटिविटी को दिखा रहा है, जिसे सभी लोग काफी पसंद भी कर रहे है | एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आवश्यकता आविष्कार की जननी है.’ वहीं दूसरे यूजर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ मुझे लगता है कि बाहर बैठे सारे लोग रैफरी है | आप भी इस विडियो को देखे |