धरती पर कई जगहों पर आज भी ज्वालामुखी देखे जाते है | जसमे से कुछ तो आज भी सक्रिय हैं और कुछ निष्क्रिय होते है | इन दिनों एक ज्वालामुखी का वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है, जिसमे आप इसका भयानक वीडियो देख सकते है |
आप इसमे देख सकते है, की एक सक्रिय ज्वालामुखी इंडोनेशिया के पूर्वी जावा में स्थित है, जिसे माउंट सेमेरू (Mount Semeru) के नाम से जाना जाता है | इसमे आज भी विस्फोट होते हुए देखे जा सकते है, इस ज्वालामुखी का एक बार फिर से अपना खौफनाक रूप देखने को मिला है जिसका की एक वीडियो भी वाइरल हो रहा है | इन दिनों इसका हैरान करने वाला वीडियो जिसने भी देखा सिहर उठा है |
50 हजार फीट तक सिर्फ राख ही राख
आपको बता दे की इस ज्वालामुखी का विस्फोट कितना भयानक था, इसका अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि आसमान में करीब 50 हजार फीट तक सिर्फ राख ही राख दिखाई दे रही थी और सभी तरफ अँधेरा छा गया था | वीडियो में आसाफ़ देखा जा सकता हैं कि ज्वालामुखी में किस तरह भयानक विस्फोट हुआ है और उसमें से राख और धुएं का अंबार निकल रहा है |
Another footage of #Semeru #Eruption on Java island in #Indonesia pic.twitter.com/vgKWwjBTwf
— Disaster (@Disastervid) December 4, 2021
इस ज्वालामुखी का नजारा बेहद ही खौफनाक था, जिसे देख कर रूह तक सिहर उठती है| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अचानक हुए इस ज्वालामुखी विस्फोट में कई लोगों की जान चली गई है, जबकि कई लोग इसमे घायल भी हुए है | कहा जा रहा है की इसकी राख ने लगभग 4 किलोमीटर तक के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है और यह और भी बढ़ रहा है | इतना ही नहीं, ज्वालामुखी के लावा ने 10 से अधिक गांवों को भी तबाह कर दिया जिसके चलते कई लोगो को इस जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कहा गया है |
आपको बता दे की ज्वालामुखी के फटने के बाद इसमे से निकली राख और धूल की मोटी परत ने पूरे जावा द्वीप पर दिन में ही रात के नजारे दिखा दिए थे | हालांकि इस ज्वालामुखी में विस्फोट होना कोई नई बात नहीं है, बल्कि यह एक सक्रिय ज्वालामुखी है और इसका इतिहास काफी व्यापक है |
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ज्वालामुखी में अब तक 50 से भी अधिक विस्फोट दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से 10 से ज्यादा विस्फोटों का परिणाम घातक रहा है | इसमे पिछले साल भी दो बार विस्फोट हुआ था लेकिन इस बार यह ज्यादा शक्तिशाली था |