सांपों से रिलेटेड वीडियो सोशल मीडिया पर आजकल खूब देखा जा रहे हैं और काफी वायरल भी हो रहा है, वैसे तो सबसे ज्यादा और आमतौर पर हर जगह पाए जाने वाला सांप कोबरा जिस जब की दो प्रजाति होती एक इंडियन एस्पेक्ट कल जिसे हम भारतीय नाग बोलते हैं एक होता है चंद्रनाग वैसे तो चंद्र नाग दक्षिण एशिया दक्षिण पूर्व एशिया का मूल निवासी है आमतौर पर यह बिलों गुफा दरारों व अन्य स्थानों पर लकड़ी के लॉग के नीचे छिप जाते हैं यह खतरनाक और घातक सांप होते हैं और यह सांप सबसे ज्यादा चीन भारत,नेपाल,कंबोडिया,मलेशिया,बांग्लादेश,भूटान और थाईलैंड में पाए जाते हैं। आज के इस वीडियो में आप भी खतरनाक चंद्रनाग का रेस्क्यू देखेंगे।
चंद्रनाग की हर बाइट है घातक
वायरल वीडियो मिर्जा एमडी आरिफ के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट है,जो की उड़ीसा के भद्रक शहर से हैं जहां एक बेहद आक्रामक स्पिटिंग चंद्रनाग किचन में छिपा हुआ था, आरिफ ने बताया कि चंद्रनाग में न्यूरोटॉक्सिक जहर पाए जाते हैं जो की नसों और मस्तिष्क को प्रभावित करता है,और समय पर इलाज ना मिलने पर बहुत जल्दी मृत्यु का कारण भी बन जाता है।
लोगों ने की स्नेक कैचर की प्रशंसा
आप देख सकते हैं आरिफ उस खतरनाक और गुस्सैल मोहन चंद्र नाग को किचन से रेस्क्यू करके बाहर ले आए और उसे एक कपड़े के थैले में पैक किया और लोगों को बताया कि यह कितना अधिक घातक हो सकता है इसकी एक एक बाइट लोगों के लिए कितनी खतरनाक हो सकती है अब तक इस वीडियो को 1 लाख 21 हजार से ज्यादा लोगों के व्यूज़ और 1.6 के लाइक मिल चुके हैं। यह वीडियो में “मिर्जा एमडी आरिफ” नामक यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट है।