छोटे से अजगर तथा बड़े से तेंदुए के बीच हुआ युद्ध, क्या होगा अंत
सोशल मीडिया पर आए दिन वाइल्ड लाइफ से संबंधित वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसमें कभी दो जानवरों की दोस्ती तो कभी दुश्मनी दिखाई पड़ती है, शेर तथा तेंदुआ आदि जानवर जंगल में हमेशा लड़ाई करते हैं नजर आते हैं, जिसे देखने के बाद अंत तक रोमांचक बना रहता है, कि किसकी जीत होगी।परंतु सोशल मीडिया पर अभी एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक तेंदुए तथा छोटे से अजगर की लड़ाई दिखाई गई है।
सोशल मिडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि नदी के किनारे एक तेंदुआ पानी पीने जाता है, जहां उनकी नजर एक छोटे से अजगर पर पड़ती है, अजगर को देखते ही तेंदुआ उस पर झपट पड़ता है, परंतु अपने बचाव पक्ष में अजगर भी उस पर पलटवार करता है और इस बार तेंदुआ संभल जाता है, उसके बाद तेंदुआ अजगर को मुंह में दबा लेता है, और उन दोनों के बीच में काफी लड़ाई होती है।
View this post on Instagram
ज्यादातर ऐसा वीडियो देखने को नहीं मिलता है परंतु यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर wild – animals – creation नमक पेज पर शेयर किया गया है, इसे अभी तक काफी लोगों ने देखा तथा पसंद भी किया है, इस वीडियो को देखने के बाद काफी लोगों ने प्रतिक्रिया जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” वाकई यह काफी हैरान कर देने वाला वीडियो है “