चलते गाड़ी पर हवाई फायर किया तेंदुआ, इस प्रकार बची जान, घटना का वायरल हुआ वीडियो

viral video

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, सच ईश्वर ने खुद आकर इन दोनों लड़कों की जान बचाई,

यूं तो सोशल मीडिया पर जानवरों से संबंधित काफी वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें कि या तो दो जानवर आपस में लड़ाई करते हैं होते हैं, या फिर इंसानों पर हमला, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

यह कहानी मध्यप्रदेश के बुराहनपुर की है, जहां शनिवार की शाम दो भाई शाम के 6:00 बजे नेपानगर से केक लेकर अपने गांव गुराडिया लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनके ऊपर एक तेंदुए ने हमला बोल दिया, एकाएक कोई अन्य उपाय ना सूझने पर उसमें से एक भाई ने उस तेंदुए के मुंह पर केक मार दिया। तथा खुद को बचाया, तथा उन दोनों भाइयों के किस्मत अच्छी थी कि वह सही सलामत बच कर घर पहुंच गए

सोशल मीडिया पर यह वीडियो यूट्यूबपर Hindi Countdown नामक अकाउंट ने शेयर किया है और इस वीडियो को 60 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा तथा वही 134000 से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है, वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” वाकई यह दिल दहलाने वाला वीडियो है ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” सच दोनों भाइयों की किस्मत काफी अच्छी थी ” वही काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में इस घटना को दिल दहलाने वाली घटना बताया तथा दोनों भाइयों की किस्मत को काफी सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top