मास्टर जी के दिए होमवर्क को बच्ची ने तो किया भी नहीं उल्टा अपने मास्टर जी की क्लास लगा दी सोशल मीडिया पर बच्चों से संबंधित काफी वीडियोस वायरल होते रहते हैं, जिसमें कई बार बच्चे अपने बचाव में इससे तर्क देते भी नजर आते हैं, ऐसा ही एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक बच्ची जिसने होमवर्क नहीं किया है और जब उसके मास्टर जी उससे पूछते हैं तो वह उल्टा मास्टर जी से ही प्रश्न करने लगती है, वह कहती है कि कल आप क्यों नहीं आए, जब मास्टर जी कहते हैं कि कल बारिश की वजह से वह नहीं आ पाए, वहां फिर कहती है कि आप बारिश से पहले क्यों नहीं आ गए तब मास्टर जी जवाब देते हैं कि वह कोई फरिश्ता थोड़ी है जो उन्हें पहले से पता चल जाता है कि अब आज बारिश होगी कि नहीं। तभी वह बच्ची कहती है तो आप आ जाते कोई डूब थोड़े ही जाते, वाकई या बच्ची का प्रश्न तथा जवाब काफी ज्यादा सुनने में अच्छा लग रहा था।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर यूट्यूब चैनल News Trend ने शेयर किया है, इसे अभी तक 10 लाख लोगों ने देखा तथा वही 16000 लोगों ने पसंद भी किया। इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” टीचर काफी अच्छा था उसने अपनी बच्ची को पूरा बात रखने का मौका दिया ” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ” मुझे इस वीडियो का सबसे अच्छा लाइन वह लगा कि क्या आप इस में डूबे ” इस प्रकार कमेंट सेक्शन में काफी लोगों ने हंसने वाले कमेंट किए तथा इमोजीस भी सेंड किया।