हम आपको आज एक ऐसा वीडियो के बारे में बताने जा रहे है, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जायेगे | हम सभी जानते है, की जिस उम्र में लोग ठीक से ‘उठ-बैठ’ नहीं सकते हैं | उस उम्र में एक बुजुर्ग ने जिस तरह से ठुमके लगाए उसने लोगों को हैरान कर दिया है | इन दिनों सोशल मीडिया पर इन ताऊ का वीडियो काफी वाइरल हो रहा है | आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया बन चुका है, जहां हुनर दिखाने का खूब मौका मिलता है | कुछ वीडियो तो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं और उस पर लाखों और करोड़ों में व्यूज आते हैं | वहीं, कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखते ही हंसी छूट जाती है, एक ऐसा ही डांस का वीडियो लोगों के बीच धमाल मचा रहा है | जिसे देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि क्यों कहा है कि उम्र महज एक नंबर है |
देखें वीडियो –
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख सकते हैं, की डीजे पर बॉलीवुड फिल्म का गाना ‘सात समंदर पार’ बज रहा है | गाने पर जिस अंदाज में ताऊ डांस कर रहे हैं उसने लोगों का दिल जीत लिया | लोग ताऊ के स्टेप और अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं, जिसमे बुजुर्ग का ऐसा डांस देख हर कोई हैरान है और यही सोच रहा है कि भला इस उम्र में उनकी एनर्जी और स्टेमना का क्या राज है? इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ‘sunnythakur7919’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है | इस वीडियो को देखने के बाद लोग इसे जमकर शेयर कर रहे है और इस पर आपको कई तरह के मजेदार कमेंट भी देखने को मिलेगे |
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, की ताऊ का स्टेमना वाकई गजब है | एक ने लिखा है, उनका जोश जवानों को भी मात देने वाला है |