आज के समय में कई ऐसे लोग है जो बीमारी को ठीक करवाने के लिए तंत्र और झाड़ फुख जैसे और भी कई कार्यो को मानते है | वह डॉक्टर की सलाह लेने के बजाय इन सब में विश्वास रखते है और कई बार ऐसी घटनाये हो जाती ही जिसका खामियाजा नही भरा जा सकता है | ऐसी ही एक घटना महाराष्ट्र के ठाणे में हुई है | यह मामला बहुत संगीन और चौकाने वाला है।
आपको बता दें की ऐसे ही कार्यों में पड़कर भिवंडी इलाके में रहने वाली एक 16 साल की नाबालिग से बलात्कार का मामला सामने आया है| औरत ठाणे जिले की रहने वाली है| औरत पर यह आरोप है की उसने एक तांत्रिक के कहने पर अपनी बेटी को तांत्रिक के पास भेजा और उसके बाद लड़की का बलात्कार किया ।
मां को अंधविश्वास होने के कारण वह तांत्रिक की बातों में आ गई और उसने बच्ची को तांत्रिक को सौंप दिया।
रिपोर्ट में बताया गया है की बच्ची की उम्र 16 साल की है। लड़की की तबीयत खराब रहती थी उसके गले में ज्यादा दर्द रहता था । जब इलाज से बच्ची को ज्यादा फर्क नही पड़ा तो उसकी मां ने तांत्रिक का सहारा लेने की सोची । माँ बच्ची को एक तांत्रिक के पास ले गई।
तांत्रिक ने उसकी मां से कहा कि उस पर उसके चाचा की आत्मा का साया है इसलिए उसकी तबीयत ज्यादा खराब रहती है और वह लड़की को ठीक कर सकता है इसके बाद वह लड़की को जंगल में ले गया और बलात्कार किया।
गले में रहता था दर्द
नरपोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई इस पर अधिकारी ने बताया “शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके गले में तेज़ दर्द रहता था। आरोपी ने दावा किया कि उस पर उसके एक मरे हुए अंकल का साया है और वो उसे ठीक कर देगा। आरोपी तांत्रिक उसे जंगल में लेकर गया और उसका बलात्कार किया। पीड़िता ने बताया कि उसकी मां उसे लेकर जंगल गई थी।”
पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज
इस मामले के को पोक्सो के तहत दर्ज किया गया है आरोपी में तांत्रिक पीड़िता की मां और उससे एक परिचित को गिरफ्तार कर किया गया है | बच्ची इस बात से बहार नही आ पा रही कि उसकी मां ने उसके साथ यह कार्य किया।