उंगली में तांबा पहनते हुए यह चमत्कारी लाभ, खुलेंगे कामयाबी के रास्ते

tambe ki anguthi

आजकल हम जितना साइंस की तरफ बढ़ते जा रहे हैं, उतना ही लोग अंधविश्वास के क्षेत्र में भी विश्वास रखने लगे हैं,, अगर आप ध्यान से देखें तो लगभग हर व्यक्ति के हाथ के उंगलियों में तरह-तरह के धातु के यानी कि सोना चांदी तांबा या किसी अन्य पत्थर की अंगूठी या छल्ले जरूर पहने देखेंगे, देखने में यह अंगूठियां सुंदरता का तो प्रत्येक लगती ही है, परंतु ज्योतिष के अनुसार हर धातु की अंगूठियों का अपना-अपना महत्व भी होता है।

अंगूठी पहनने से पहले हमें उस धातु की अंगूठी फायदे तथा नुकसान दोनों के बारे में जानना जरूरी होता है। इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे तांबे की अंगूठी क्यों पहनी चाहिए, इससे क्या-क्या फायदे हैं।

ज्योतिषाचार्य के अनुसार तांबे की अंगूठी पहनने से मंगल तथा सूर्य ग्रह को शांत किया जा सकता है, इसे पहनने से वास्तु दोष भी दूर होते हैं, इसको धारण करने से मन शांत रहता है।

tambe ki anguthi

ज्योतिषियों के अनुसार धातु तथा ग्रहों के बीच काफी ज्यादा गहरा संबंध है, अगर ग्रह आप के विपरीत हो तो जीवन पर नकारात्मक असर होता है और अगर यही आपके पक्ष में हो तो शुभ शुभ काम होते रहते हैं। अतः ऐसी परिस्थिति में शांति तथा इससे संबंधित सभी समस्याओं को शांत रखने के लिए तांबे की अंगूठी जरूर पहनना चाहिए।

इसी में ऐसा भी कहा जाता है कि धातु में तांबा शुद्ध तथा शांत धातु मानी जाती है, इसका सीधा संबंध मंगल तथा सूर्य से है अतः यदि किसी व्यक्ति का सूर्य तथा मंगल कमजोर हो तो तांबे की अंगूठी या छल्ला धारण करने से लाभ होता है तथा इसका असर भी बहुत जल्दी दिखने लगता है।

वहीं यह भी कहा जाता है कि तांबे का संबंध सीधे सूर्य से होता है और सूर्य को यश और सम्मान का प्रतीक माना जाता है चांदी की अंगूठी धारण करने से व्यक्ति को समाज में पद प्रतिष्ठा और सम्मान मिलता है।

वहीं अगर किसी भी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य दोष है तो तांबे की अंगूठी को रिंग फिंगर में पहनना चाहिए इसका असर ज्यादा होता है, इसके बारे में ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि यह धातु शांति का प्रकृति का होता है और गर्मी को भी दूर भगाता है, अतः अगर व्यक्ति तांबे का छल्ला या अंगूठी पहने तो व्यक्ति को शांति मिलती है।

इसी के संग अगर किसी व्यक्ति में मानसिक विकार या बहुत जल्दी गुस्सा आता हो तो उसे तांबा धारण करना चाहिए हालांकि वास्तु शास्त्र के अनुसार तांबा वास्तु शास्त्र को भी दूर करता है इसके बने बरतन, आभूषण घर में हो तो घर का माहौल शांतिपूर्ण रहता है तथा नकारात्मक ऊर्जा भी दूर होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top