सैफ अली खान बोलीवूड के मशहूर अभिनेता है इन्होने कई हिट फिल्मो के साथ वेब वेबसिरिज भी की है | पिछले दिनों वेबसिरिज तांडव को लेकर भी ट्रोल किये गए थे । बताया जा रही था की वेबसिरिज में एक विशेष धर्म नीचे दिखाने की कोशिश की जा रही थी ।
यह मामला हाईकोर्ट मे भी पंहुचा था । सेफ अली खान के निजी जीवन की बात करें तो वह किसी न किसी उलझन या परेशानी में पड़े रहते है | उनकी निजी जीवन में भी वह परेशानी में है । आपको बता दे की एक विवाद मध्यप्रदेश के भोपाल में चल रहा है जो सैफ अलीखान से जुड़ा है।
पटौदी खानदान के 10वे नवाब सैफ अली खान है और मध्यप्रदेश के भोपाल में नवाब खानदान की संपत्ति है जिसकी कीमत हज़ारों करोड़ रुपये है । दरअसल इस संपत्ति पर मालिकाना हक की बात की जाये तो इस पर सिर्फ सैफ अली खान का ही हक़ बताया जा रहा है| तैमूर को इस संपत्ति से कुछ नही दिया जायेगा यही कारण से यह मामला और भी बढता जा रहा है आखिर क्या कारण है तैमुर को संपत्ति में हक़ क्यों नही ? आइये हम आपको इस बारे में विस्तार से बताते है |
सैफ अली खान नवाब खानदान से ताल्लुक रखते है उनकी संपत्ति भोपाल के आलावा दिल्ली और हरियाणा में भी है | भोपाल में ही 5000 से ज्यादा की संपत्ति है | अब यह संपत्ति विवादों और उलझन में पड़ गयी है | भोपाल रियासत के आखरी नवाब हमीदुल्ला खान थे यह संपत्ति भी उन्ही की थी |
दिसंबर 2016 में सरकार द्वारा एनिमी प्रॉपर्टी प्रोटेक्शन एंड रजिस्ट्रेशन एक्ट में अमेंडमेंट यह शत्रु संपत्ति में आ गई है | इस मामले की जाँच भी की जा रही है तेमूर का जन्म इस एक्ट के बाद हुआ है इसलिए इसमें तैमुर को कुछ नही मिलेगा | इस जमीन मेसे कई सरकार के पास है तो कई परिवार के कब्जे में है |