पांच बच्चों के पिता अख्तर शेख ने हिन्दू लड़की से मुकेश बनकर शादी की।

वर्तमान में लव जिहाद का मामला कई जगह पर देखने को मिल रहा है, ऐसी से जुडी हम आपको एक रिपोर्ट बताने जा रहे है, जिसमे एक मुस्लिम द्वारा हिन्दू बनकर लड़की से शादी करने के मामला सामने आया है।

यह मामला गुजरात के सूरत शहर का है, आरोपी का नाम अख़्तर शेख है। जिसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक अपना नाम मुकेश गुप्ता बताकर हिंदू धर्म की लड़की से शादी कर ली, उसके बाद असलियत पता चली तो लड़की ने पुलिस से शिकायत की।

सूरत लव जिहाद मामला

क्या है मामला ?

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अख़्तर शेख सूरत का ही रहने वाला है, उसकी पहले से शादी हो चुकी है, उसके 5 बच्चे भी है। उसकी उम्र 50 साल बताई गई है, वहीं, करीब 20 वर्षीय पीड़िता भी सूरत की ही रहने वाली है। वह शहर में एक टेलीकॉम कंपनी के स्टोर पर 2018 से नौकरी कर रही थी, इसी स्टोर पर मुकेश गुप्ता नाम का 50 वर्षीय पुरुष आता रहता था।

उसने अपना नाम उसे मुकेश बताया था, जान-पहचान हुई तब उसने लड़की को बताया कि वो रेलवे में काम करता है और अविवाहित है। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और 2019 में दोनों ने सूरत के ही एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी भी कर ली, इन दोनों को उसके बाद एक बेटा भी हो गया।

लेकिन जब मई में पीड़िता को पता चला कि मुकेश की असली पहचान मोहम्मद अख़्तर शेख़ है और उसकी शादी हो चुकी है और 5 बच्चे भी हैं। इसके बाद मई में ही पूजा ने अख़्तर के ख़िलाफ़ सूरत के डिंडोली थाने में कानूनी कार्रवाई के लिए अर्जी लगा दी थी। जिसमे तीन महीने बाद FIR दर्ज की गई है। शिकायत में पीड़िता ने ये भी दावा किया है कि आरोपी ने उसके परिवार से नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपये भी लिए हैं।

आपको बता दे की गुजरात में धर्मांतरण कानून लागू है, जिसके तहत शादी के नाम पर जबरन या धोखे से धर्मांतरण कराने या धार्मिक पहचान के नाम पर धोखा देकर शादी करने पर 5 साल तक की जेल और 2 लाख रुपये तक जुर्माना लग सकता है। साथ ही इस तरह की शादियों को न्यायालय के माध्यम से रद्द भी किया जा सकता है। इस केस में भी रिपोर्ट फाइल हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back To Top