हम कई ऐसी शख्सियतों के बारे में जानते है, जिन्होंने स्कूल छोड़ दिया और मॉडल या अभिनेता बन कर आज अपना नाम रोशन कर रहे है, लेकिन आज कई लोग एसे भी है, जो पढाई करके अपने नाम को रोशन कर रहे है | आज हम आपको एक एसी ही महिला ऑफिसर के बारे में आपको बता रहे है, जिन्होंने अपनी पढाई के साथ साथ खूबसूरती में भी अपना नाम कमाया है |
हम बात कर रहे है, IPS नवजोत सिमी की, जिसने यूपीएससी की तैयारी के लिए मॉडलिंग करियर छोड़ दिया और आज एक सफल अधिकारी बनकर अपना नाम रोशन कर रही है |
साल 2017 सिविल सेवा के नतीजे घोषित किए गए तो उनमें से एक नाम ऐसा भी था जिसने सभी को चोंका दिया था | सिमी नवजोत नाम की एक युवती ने फिल्म या मॉडलिंग में करियर बनाने के बजाय प्रशासनिक सेवाओं को प्राथमिकता दी और इसमे सफल भी हुई |
आपको बता दे की नवजोत बिहार कैडर की 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। यह गुरुदासपुर की रहने वाली हैं। उनका जन्म दिसंबर 1987 में हुआ था अकसर वह अपने स्टाइल और लुक की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है |
दूसरे प्रयास में परीक्षा पास की परीक्षा
उन्होंने यूपीएससी क्लियर करने से पहले पंजाब सिविल सर्विस की परीक्षा दी, उनका सपना आईपीएस बनने का था। पहली कोशिश में इंटरव्यू छूट गया लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत करके दूसरी बार कोशिश की जिसमे वह सफल रही |
डॉक्टर भी है नवजोत
जुलाई 2010 में, सिमी ने यशवंत सिंह डेंटल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, लुधियाना से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की डिग्री के साथ स्नातक किया। उसके बाद वह IPS की तेयारी में जुट गयी |
सिमी ने ऑफिस में शादी की
आपको बता दे की पश्चिम बंगाल के 2015 बैच के आईएएस स्नो सिंगलर से प्यार हो गया। उसके बाद दोनों ने एक साल तक एक दुसरे को डेट कीया और 2020 में वैलेंटाइन डे पर शादी कर ली। समय की कमी ले चलते दोनों के पास समय ना होने की वजह से दोनों ने ऑफिस में शादी की | शादी के वक्त सिमी बिहार में एसीपी और तुषार बंगाल के हावड़ा में एसडीओ के पद पर कार्यरत थे।