अगर आप भी न्यू ईयर के जश्न के लिए 31 दिसंबर की शाम को पार्टी करने जा रहे हैं या अपनी गाड़ी से कहीं घूमने का प्लान बना चुके हैं तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि नए साल के जश्न के साथ अब आपको ट्रैफिक नियमों का भी खास तौर से पालन करना पड़ेगा. वहीं अगर किसी ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया तो ट्रैफिक पुलिस सख्त एक्शन भी लेगी.

बता दें कि अक्सर नए साल पर प्रोग्राम के दौरान लोग ड्रंक एंड ड्राइव करते हैं जिससे काफी एक्सीडेंट भी हो जाता है, इसे देखते हुए गौतम बुद्ध नगर के डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने नए साल के मौके पर चार टीमें बनाई है.

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया की नए साल के मौके पर कई लोग हुड़दंग मचाते हैं, जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस चार टीम बना कर जगह जगह ड्रंक एंड ड्राइव की जांच के लिए नाके लगाएगी.